Mandu camp- एमपी कांग्रेस का धार जिले के मांडू में नव संकल्प शिविर का मंगलवार को समापन हो गया।
Mandu camp- एमपी कांग्रेस का धार जिले के मांडू में नव संकल्प शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता और 66 विधायक इसमें शामिल हुए। शिविर में कुल 12 सेशन रखे गए जिसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी वर्चुअली जुड़े। प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी वर्चुअल जुड़कर आर्थिक स्थिति के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। पार्टी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने कांग्रेसियों को फर्जी मुकदमों से निपटने के कानूनी तौर तरीके बताए वहीं मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा ने भी नेतृत्व के गुण बताते हुए उन्हें प्रेरित किया। वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा, सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत भी एमपी के कांग्रेस नेताओं से रूबरू हुईं। यूं तो नव संकल्प शिविर, एमपी कांग्रेस के तत्वावधान में आयोजित किया गया पर सोशल मीडिया में एक्टिवनेस के लिहाज से यह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का शो साबित हुआ। उन्होंने शिविर के संबंध में केवल एक्स हेंडल पर ही दो दिनों में दो दर्जन से ज्यादा पोस्ट डालीं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और एमपी कांग्रेस, दोनों मिलकर भी इस संख्या तक नहीं पहुंच सके।
कांग्रेस, सन 2028 में मध्यप्रदेश में हर हाल में सरकार बनाने के लिए बेताब है। पार्टी को प्रदेश की सत्ता में लाने की तैयारियों के लिए कांग्रेस जनों ने मांडू में दो दिनों तक मंथन किया। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की तिकड़ी सक्रिय दिखी। पार्टी नेताओं व विधायकों को यह विश्वास दिलाया कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है, हमें अवसर भुनाने के लिए आगे बढ़ना होगा।
नव संकल्प शिविर में कांग्रेस जनों का उत्साह जगाने की हरसंभव कोशिश की गई। मीडिया और कम्युनिकेशन विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खेड़ा ने कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती से प्रस्तुत करने के लिए मीडिया मैनेजमेंट व नरेटिव बिल्डिंग के गुर सिखाए। विधानसभा के पूर्व प्रमुख सचिव भगवान इसराणी ने सत्ताधारी पार्टी को हर मुद्दे पर घेरने की रणनीति समझाई।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वर्चुअली संबोधन देकर कांग्रेसियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने जहां चुनाव चोरी पर बीजेपी को घेरा वहीं एमपी में सरकार बनाने पर जातिगत जनगणना कराने का वादा कर इस मुद्दे को चुनावी हथियार बनाने की नीति स्पष्ट कर दी।
नव संकल्प शिविर में वरिष्ठ नेताओं और विधायकों ने प्रदेश में ओबीसी आरक्षण, बेरोजगारी, किसान, महिला सुरक्षा, महंगाई जैसे मुद्दों पर रिपोर्ट पर चर्चा की। विधायकों की अहम रिपोर्ट संगठन को सौंपी गई। कांग्रेस ने सड़क से लेकर सदन तक में बीजेपी सरकार को घेरने का संकल्प दोहराया।
धार के नव संकल्प शिविर पर पूरे प्रदेश व कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं की नजर थी। ऐसे में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मौके को खूब भुनाया। सोशल मीडिया में एक्टिवनेस के मामले में वे अन्य सभी पर भारी पड़े। उमंग सिंघार ने शिविर के संबंध में अकेले अपने एक्स हेंडल पर ही दो दर्जन ट्वीट कर डाले। 21 जुलाई और 22 जुलाई की शाम तक की इन 24 पोस्ट में उन्होंने राहुल गांधी के वर्चुअल वीडियो सहित अनेक वीडियो, फोटो और वरिष्ठ नेताओं के संबोधन शेयर किए।
इधर प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने नव संकल्प शिविर के दो दिनों में अपने एक्स हेंडल पर इससे संबंधित 10 पोस्ट कीं।
एमपी कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हेंडल पर तो नव संकल्प शिविर के संबंध में दो दिनों में महज 7 पोस्ट की गईं।