Minister Nirmala Bhuria- मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की भर्ती की जा रही है। इन पदों पर भर्तियों में अभी तक भेदभाव की शिकायतें होती रहीं हैं लेकिन सरकार का दावा है कि इस बार कोई तिकड़म नहीं चलेगी।
Minister Nirmala Bhuria- मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की भर्ती की जा रही है। इन पदों पर भर्तियों में अभी तक भेदभाव की शिकायतें होती रहीं हैं लेकिन सरकार का दावा है कि इस बार कोई तिकड़म नहीं चलेगी। सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मुहैया कराया जाएगा। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने इस संबंध में अहम ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि आंगनबाड़ी सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं की भर्ती डिजिटल और पारदर्शी प्रक्रिया से होगी। मध्यप्रदेश में पहली बार ऐसा कदम उठाया गया है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की भर्ती के लिए प्रदेश भर में युवतियों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। राज्य में कुल 19504 पदों के लिए ये भर्ती की जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं।
विभागीय मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा है कि इस बार पदों की पूर्ति पूर्णतः डिजिटल और पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी शासन प्रणाली की भावना को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस प्रक्रिया में इच्छुक महिलाएं ऑनलाइन आवदेन कर सकेंगी। चयन की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल एवं योग्यता आधारित होगी। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की योग्य महिलाओं को समान अवसर मिलेगा और चयन में किसी प्रकार का भेदभाव या अपारदर्शिता नहीं होगी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की भर्ती के लिए MP Online के चयन पोर्टल (https://chayan.mponline.gov.in) पर आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज भी इसी पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। इच्छुक उम्मीदवार 4 जुलाई 2025 तक पोर्टल पर अपना आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं। विभागीय कार्यालयों में ऑफलाइन या व्यक्तिगत रूप से कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।