भोपाल

आईपीएस बनेगा किराए के छोटे से मकान में रहनेवाले का बेटा, हौसलों के आड़े नहीं आई पैसों की कमी

Monu Sharma -मंगलवार को जारी हुई संघ लोक सेवा आयोग 2024 के रिजल्ट में चयनित उम्मीदवारों की सूची में इटारसी के मोनू शर्मा का भी नाम है।

2 min read
Apr 22, 2025
Monu Sharma of Itarsi will become IPS

Monu Sharma- मंगलवार को जारी हुई संघ लोक सेवा आयोग 2024 के रिजल्ट में चयनित उम्मीदवारों की सूची में इटारसी के मोनू शर्मा का भी नाम है। उनकी 359वीं रैंक आई है। शहर के गरीबी लाइन में रहनेवाले मोनू शर्मा ने चौथे प्रयास में यह उपलब्धि प्राप्त की। बिहार के गया के पैतृक गांव पांडेबीघा में जैसे ही उनके चयन होने की खबर मिली, पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। मोनू शर्मा ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़कर प्रशासनिक सेवा में जाने की ठानी थी। उनके पिता साधारण सी प्राइवेट नौकरी करते हैं, पूरा परिवार किराए के छोटे से मकान में रहता है पर आर्थिक कमी को हौसलों के आड़े नहीं आने दिया। मोनू को आईपीएस कैडर मिलना की संभावना जताई जा रही है।

मोनू शर्मा ने यूपीएससी की तैयारी खुद ही की। वे किसी कोचिंग में नहीं गए। सेल्फ स्टडी करके ये सफलता हासिल की।

मोनू के पिता प्राइवेट जॉब करते हैं जबकि मां गृहणी हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले माता-पिता रोजगार की तलाश में इटारसी आए जहां मोनू शर्मा का जन्म हुआ। मोनू की एक बड़ी बहन हैं जिनका विवाह हो चुका है जबकि छोटी बहन भी एमपीपीएससी की तैयारी कर रही है।

आईएएस के लिए एक और प्रयास करेंगे

मोनू शर्मा ने बताया कि उनका लक्ष्य आईएएस का था। अभी जो रैंक मिली है, उससे आईपीएस मिल जाएगा लेकिन वे आईएएस के लिए एक और प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी दायित्व मिलेगा उसे निभाते हुए तैयारी करेंगे।

मोनू शर्मा ने मार्च 2021 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब छोड़कर यूपीएससी की तैयारी प्रारंभ की। कोचिंग जाए बिना पूरी पढ़ाई खुद ही की। रोज करीब 9 घंटे तैयारी की।

पिता सुभाष शर्मा ने अपने बेटे पर गर्व जताया

मोनू शर्मा के पिता सुभाष शर्मा ने अपने बेटे पर गर्व जताया। उन्होंने बताया कि कई बार आर्थिक समस्याएं आईं, लेकिन मेरा बेटा कभी विचलित नहीं हुआ।

Also Read
View All

अगली खबर