भोपाल

हवा में घुलने वाला है जहर, अगले चार महीने हो जाए सतर्क!

MP air quality: आने वाले चार महीनों में सांस लेना और मुश्किल होगा। बीते साल की तरह इस बार भी हवा की गुणवत्ता बिगड़ने के आसार हैं, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अलर्ट पर है।

less than 1 minute read
Aug 25, 2025
MP air quality alert next four months pollution risk bhopal (Patrika.com)

MP air quality: अगले चार माह शहर पर भारी होंगे। हम जिस हवा में सांस ले रहे है उसकी गुणवत्ता में गिरावट आएगी। यह अंदेशा पिछले साल के आंकड़ों के आधार पर लगाया गया। बीते वर्ष अगस्त से दिसंबर के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स में आठ गुना गिरावट दर्ज की गई थी। यानी सर्दी बढ़ते ही हवा की क्वालिटी दो गुना बिगड़ गई। इसी को देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अभी से तैयारी में जुट गया। (Pollution Risk)

ये भी पढ़ें

सावधान! अगले 4 दिन बारिश मचाएगी कहर, 22 जिलों में भारी बरसात का अलर्ट

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कर रहा है सैंपलिंग

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MP Pollution Control Board) भोपाल में सात स्थानों पर हवा की सैम्पलिंग कर रहा है। इनमें से तीन से रियल टाइम टाइम रिपोर्ट देने वाले उपकरण है। पर्यावरण परिसर में रविवार को 45 एक्यूआइ दर्ज हुआ जबकि कलेक्ट्रेट और टीटी नगर में यह आंकड़ा 27 और 40 रहा है। इन आंकड़ों यह ग्रीन जोन में है। इस स्तर पर हवा को बेहतर माना जाता है। 17 अगस्त को पर्यावरण परिसर में एक्यूआइ 64 दर्ज हुआ है। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदूषण बोर्ड लोगों को समझाइश देगा। कचरा न चलाने से लेकर पर्यावरण संरक्षण के संदेश दिए जाएंगे।

पीसीबी ने बताए कारण, कहा-इन पर लगे रोक

  • सफाई के बाद कचरा खुले में जलाने से बढ़ता है धुंए, खुले में जलाने से बचें
  • सड़कों पर धूल ज्यादा उड़ती है. पानी का छिड़काव किया जाए
  • घर और बाजारों में लकड़ी जलाने के बढ़ते हैं मामले, इन पर रोक

ये भी पढ़ें

Big News: बदलेगा भोपाल का नाम! ये हो सकता है नया नाम… चर्चा तेज

Published on:
25 Aug 2025 09:18 am
Also Read
View All

अगली खबर