भोपाल

MP आएंगे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेताओं की लगाएंगे क्लास

MP Congress Training Camp: दीवाली के बाद लगने जा रही है एमपी कांग्रेस के नेताओं की पाठशाला। शिविर दस दिन का होगा जिसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) भी शामिल होंगे।

2 min read
Sep 11, 2025
mp congress training camp diwali rahul gandhi mallikarjun kharge (Photo- ANI News)

MP Congress Training Camp: संगठन गढ़ने में जुटी कांग्रेस अब नेताओं की पाठशाला लगाने जा रही है। प्रशिक्षण शिविर के बहाने इस पाठशाला में कांग्रेसियों को पार्टी की रीति नीति और संगठन सृजन के गुर सिखाए जाएंगे। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस नेता ने इन नेताओं समय मांगा हैं, इनकी हरीझंडी मिलने के बाद तिथि और स्थान तय हो जाएगा। लेकिन यह तय है कि यह प्रशिक्षण शिविर दीपावली के बाद यानी अक्टूबर माह के आखिरी सप्ताह या फिर नवंबर माह में होगा।

ये भी पढ़ें

MP में किसानों ने भरी हुंकार, सड़क पर उतरकर किया विरोध-प्रदर्शन, कहा- छोटे बांध बनाओ, गांवों को बचाओ

दस दिन का होगा शिविर, जगह अभी तय नहीं- जीतू पटवारी

शिविर दस दिन का होगा। कांग्रेस का पूरा फोकस संगठन को नए सिरे से खड़ा करने को लेकर है। इसी कड़ी में संगठन सृजन अभियान शुरू किया गया है। संगठन सृजन के तहत पार्टी के जिलाध्यक्षों का चयन हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में इन जिलाध्यक्षों को विशेष तौर से बुलाया जाएगा। प्रदेश के इंदौर, ग्वालियर या फिर पचमढ़ी में यह शिविर हो सकता है। हालांकि स्थान अभी तय नहीं है।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर प्रस्तावित है। इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। स्थान और समय अभी तय नहीं है। दिवाली के बाद यह शिविर हो सकता है। राष्ट्रीय नेताओं से समय मिलने पर स्थान और तिथि तय होगी।

जिलाध्यक्षों को पावर

कांग्रेस जिलाध्यक्षों को पावरफुल बनाना चाहती है। राहुल गांधी भी खुले मंच से यह बात कह चुके हैं। पार्टी का प्रयास है कि जिले के निर्णय के मामले में जिलाध्यक्ष का निर्णय ही अंतिम हो। उन पर ऊपर से निर्णय न थोपे जाएं। चुनाव में टिकटों का निर्धारण भी इनकी अनुशंसा पर हो।

गुजरात जाएंगे राहुल, प्रदेश से नेता भी जाएंगे

संगठन सूजन के तहत कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर अभी गुजरात के जूनागढ़ में शुरू हुआ। यह दस दिनी शिविर बुधवार से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलेगा। इसमें लोकसभा नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे। इस शिविर की तैयारियों को देखने के लिए मप्र कांग्रेस के प्रशिक्षण विभाग के पदाधिकारी जाएंगे। वे यहां व्यवस्था व प्रशिक्षण के विषय समझेंगे।गुजरात के बाद मप्र की बारी है।

इन विषयों पर मंथन

  • संगठन को मजबूत करने के साथ बूथ की ताकत और कार्यकर्ताओं से व्यवहार हर विषय के बारे में बताया जाएगा।
  • एआइसीसी की गाइडलाइन पर काम करने के साथ आगे का एजेंडा भी बताया जाएगा।
  • संगठन सृजन अभियान के तहत अभी जिलाध्यक्षों का चयन हुआ है. ग्राम पंचायत स्तर पर पार्टी का संगठन तैयार करना है। इसको लेकर भी चर्चा होगी।
  • पार्टी की रीति-नीति के विषय में बताया जाएगा। सोशल मीडिया के इस्तेमाल की ट्रेनिंग के अलावा कार्यकर्ताओं को जोड़े रखने, उनसे समन्वय की भी ट्रेनिंग दी जाएगी।

ये भी पढ़ें

राधा-कृष्ण की मूर्ति स्थापित करने पर सरपंच को नोटिस, सचिव निलंबित, GRS की सेवा समाप्त

Published on:
11 Sept 2025 09:34 am
Also Read
View All

अगली खबर