भोपाल

एमपी के बड़े नेता के बेडरूम में मिली महिला मित्र की लाश, सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया केस

Umang Singhar news एमपी के एक बड़े नेता की मुश्किलें फिर बढ़ीं हैं।

2 min read
Mar 05, 2025
Umang Singhar's live-in partner case

Umang Singhar एमपी के एक बड़े नेता की मुश्किलें फिर बढ़ीं हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार Umang Singhar अपनी महिला मित्र की मौत के केस में फंस गए हैं। इस मामले में उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन - एसएलपी दायर की गई है। याचिकाकर्ता प्रतिमा मुदगल ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के खिलाफ यह एसएलपी लगाई है। महिला का शव उमंग सिंघार Umang Singhar के घर के बेडरूम से मिला था। इस संदिग्ध मौत की गहराई से जांच की मांग की जा रही है। आरोप लगाया जा रहा है कि एक अधिकारी की मदद से हत्या के इस केस को सुसाइड का रूप दे दिया गया।

एमपी के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार Umang Singhar के खिलाफ उनकी महिला मित्र की संदिग्ध मौत मामले में सु्प्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में जांच की मांग की गई है ताकि यह बात सामने आ सके कि उमंग सिंघार की महिला मित्र की हत्या की गई थी या यह वाकई आत्महत्या का ही मामला है।

ये भी पढ़ें

एमपी में एरियर पर बड़ा अपडेट, निर्णायक बनी यह तिथि, इसके बाद राशि मिलना मुश्किल

सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन एसएलपी प्रतिमा मुदगल ने लगाई है। एसएलपी में एमपी हाईकोर्ट के सन 2022 में इस केस में दिए गए आदेश को चुनौती दी गई है।

क्या है मामला

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के घर के बेडरूम में एक महिला का शव मिला। 16 मई 2021 को मिले इस शव की पहचान उमंग सिंघार की महिला मित्र के रूप में की गई। पुलिस ने तब आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या का केस दर्ज किया गया था। याचिकाकर्ता का आरोप है कि तब उमंग सिंघार के एक ​​परिचित अधिकारी ने हत्या को सुसाइड का केस बनाने में सहायता की थी।

पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद केस ट्रायल के लिए पहुंच गया। इसी बीच एफआईआर निरस्त करने के लिए हाईकोर्ट जबलपुर में अपील की गई। कोर्ट ने सुनवाई के बाद 5 जनवरी 2022 को एफआईआर निरस्त करने के आदेश दिए। याचिका कर्ता ने इसी आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की है।

Updated on:
31 Oct 2025 04:30 pm
Published on:
05 Mar 2025 07:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर