अवकाश: स्कूल की छुट्टियों में बड़ा बदलाव, इतने दिन का होगा क्रिसमस-विंटर वेकेशन
Also Read
View All
MP News: इंदौर का चौंकाने वाला मामला, बच्चे के कान में थी सूजन और दर्द से कराह रहा था मासूम...
MP News: पांच वर्षीय बच्चे ने खेल-खेल में टीवी के रिमोट का 8 एमएम का एलईडी बल्ब कान में डाल लिया। एमवायएच में सर्जरी कर बल्ब निकाला गया। बल्ब कान के अंदरूनी हिस्से में पहुंच गया था। दर्द और सूजन हो गई थी।
इंदौर के इस मामले में ईएनटी विभाग की डॉ. सेनल कोठारी ने बताया, डॉक्टर्स ने ऑपरेशन कर बल्ब निकाल दिया। इसके लिए कान के पिछले हिस्से में सर्जरी की गई। टीम में डॉ. निधि, डॉ. विद्या, डॉ. आदित्य, डॉ. शिवानी, डॉ. शालिनी जैन शामिल रहीं।