MP News: मध्यप्रदेश के पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं।
MP News: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं।सोमवार को विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी भोपाल पहुंचे थे। यहां पर मीडिया से बातचीत में उनसे खराब सड़कों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने विवादित बयान दे दिया।
भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि 'दिग्विजय सिंह के समय सड़कें ओम पुरी जैसी हुआ करती थीं। अब हमारे समय मैं तो सड़कें श्रीदेवी जैसी कर दी हैं। लेकिन, अभी पानी गिर रहा है। अभी इंद्र भगवान से समझौता होना है।'
विधायक प्रीतम लोधी प्राइवेट कैब से विधानसभा पहुंचे। उन्होंने ओला कैब से आने का कारण बताया कि इंद्र भगवान नाराज चल रहे हैं। पानी बहुत बरस रहा हैष सारी सड़कें वॉटर पार्क हो गई हैं। हमारे पास नाव तो है नहीं, तैर कर नहीं आ सकते। हमारे पास छोटी कार थी इसलिए उससे नहीं आ सके। तो ओला कार कर ली।
प्रीतम लोधी ने ओबीसी आरक्षण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कांग्रेस से जातिगत जनगणना का मुद्दा छीन लिया है। अब जनगणना से ओबीसी वर्ग को और ताकत मिलेगी।