भोपाल

भाजपा विधायक बोले- ‘दिग्विजय के समय सड़कें ओम पुरी जैसी… हमारे समय ‘श्रीदेवी’ जैसी’

MP News: मध्यप्रदेश के पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं।

less than 1 minute read
Jul 28, 2025

MP News: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं।सोमवार को विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी भोपाल पहुंचे थे। यहां पर मीडिया से बातचीत में उनसे खराब सड़कों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने विवादित बयान दे दिया।

एमपी की सड़कों को 'ओमपुरी' और 'श्रीदेवी' बताया

भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि 'दिग्विजय सिंह के समय सड़कें ओम पुरी जैसी हुआ करती थीं। अब हमारे समय मैं तो सड़कें श्रीदेवी जैसी कर दी हैं। लेकिन, अभी पानी गिर रहा है। अभी इंद्र भगवान से समझौता होना है।'

ओला से विधानसभा पहुंचे प्रीतम लोधी

विधायक प्रीतम लोधी प्राइवेट कैब से विधानसभा पहुंचे। उन्होंने ओला कैब से आने का कारण बताया कि इंद्र भगवान नाराज चल रहे हैं। पानी बहुत बरस रहा हैष सारी सड़कें वॉटर पार्क हो गई हैं। हमारे पास नाव तो है नहीं, तैर कर नहीं आ सकते। हमारे पास छोटी कार थी इसलिए उससे नहीं आ सके। तो ओला कार कर ली।

ओबीसी आरक्षण पर क्या बोले- प्रीतम लोधी

प्रीतम लोधी ने ओबीसी आरक्षण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कांग्रेस से जातिगत जनगणना का मुद्दा छीन लिया है। अब जनगणना से ओबीसी वर्ग को और ताकत मिलेगी।

Published on:
28 Jul 2025 06:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर