Triple Talaq: दहेज में कार और 10 लाख रुपए नहीं मिलने पर डॉक्टर पति ने पत्नी को तीन तलाक की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता महिला की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।
Triple Talaq: दहेज में कार और 10 लाख रुपए नहीं मिलने पर डॉक्टर पति ने पत्नी को तीन तलाक की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता महिला की शिकायत पर भोपाल के महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जयपुर निवासी पति लगातार दहेज में कार और दस लाख रुपये की मांग करता रहा। मांग पूरी न होने पर उसने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। महिला ने भोपाल पहुंचकर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
महिला थाना प्रभारी अंजना दुबे ने बताया कि पीड़िता भोपाल की लेक पर्ल कॉलोनी में रहती है और वह डेंटिस्ट है। पीड़िता(Triple Talaq) की शादी 2022 में जयपुर के एक डॉक्टर से हुई थी। शादी के बाद से ही पति कार और 10 लाख रुपए की मांग कर रहा था। इसके अलावा ससुराल वाले भी शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। वहीं पीड़ता के विरोध करने पर पति मारपीट करता था।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता के घरवालों ने कार की मांग पूरी दी। इसके बावजूद पति पीड़िता से मारपीट करता था। कुछ दिन पहले ही पति ने पत्नी को गर्म प्रेस से हाथ तक जला दिया था। पति से परेशान महिला जयपुर से भोपाल पहुंची और परिजन को आपबीती बताई। इसके बाद महिला परिजन के साथ थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि तीन तलाक का यह मामला मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 के तहत दर्ज किया है। आरोपी पति पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का केस दर्ज कर लिया है।