MP News: राजधानी भोपाल के गांधी नगर में विवाह का प्रस्ताव ठुकराने पर प्रेमी ने अपने ही 22 वर्षीय प्रेमिका की नाक काटी और मौके से फरार हो गया। इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
MP News: राजधानी भोपाल के गांधी नगर में विवाह का प्रस्ताव ठुकराने पर प्रेमी ने अपने ही 22 वर्षीय प्रेमिका की नाक काटी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी दिनेश जाटव के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम को युवती एरो सिटी पार्क के पास से होकर घर लौट रही थी कि तभी आरोपी दिनेश आया और स्कूटर से उसका रास्ता रोक लिया। यहां दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।
पुलिस स्टेशन प्रभारी बृजेंद मर्सकोले ने बताया कि आरोपी ने युवती को शादी के लिए मनाने की कोशिश की। युवती ने मना किया तो गुस्से में आरोपी बोला अगर तुम मुझसे शादी नहीं करोगी, तो किसी और से भी नहीं कर पाओगी… इसके बाद दिनेश ने चाकू निकाला और युवती पर हमला कर उसकी नाक काट दी।
खून से लथपथ युवती सड़क पर गिर गई। युक्ती की आवाज सुनने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।