भोपाल

एमपी में मंत्रालय व सीएम हाउस के पास बनेगें हेलीपैड..

mp news: विमानन विभाग की बैठक में सीएम मोहन यादव ने कहा- VVIP और VIP मूवमेंट के समय जनता को होती है परेशानी, हेलीपैड बनाकर निकालें हल..।

less than 1 minute read
Mar 18, 2025

MP NEWS: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्रालय व सीएम हाउस के पास हेलीपैड बनाए जाएंगे। सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल में सीएम हाउस में हुई विमानन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात रोकने से जनता को परेशानी होती है। इसलिए इस कठिनाई का स्थाई निराकरण किया जाए और मंत्रालय और सीएम हाउस के पास हेलीपैड का निर्माण किया जाए। इससे समय की बचत भी होगी और सबकी कठिनाई भी दूर होगी।

बैठक के दौरान सीएम मोहन यादव ने प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को नए आयाम पर ले जाने के लिए सहज हवाई यातायात (एयर कनेक्टिविटी) एक बुनियादी जरूरत है। हरसंभव तरीके से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाएं, ताकि पर्यटक मध्यप्रदेश आकर यहां की समृद्ध ऐतिहासिक विरासतों का आसानी से देख सकें। इसके लिए विमानन विभाग, संस्कृति, पर्यटन और चिकित्सा विभाग एक साथ मिलकर एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में काम करें।

सीएम मोहन यादव ने बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को विमानन क्षेत्र में नए रोजगार सृजन की संभावनाओं के अनुरूप इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने और युवाओं के कौशल विकास के लिए पायलट-क्रू मेंबर्स के प्रशिक्षण संस्थानों में रोजगारपरक डिप्लोमा एवं डिग्री कोर्सेस चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ती विमानन आवश्यकताओं के लिए पॉयलेटों की संख्या बढ़ाएं। नए पॉयलेटों की भर्ती करें, उन्हें प्रशिक्षित भी करें। उन्होंने कहा कि पॉयलेट और क्रू तैयार करने के लिए प्रदेश के विश्वविद्यालयों को भी यह रोजगारपरक कोर्स चलाने के लिए प्रोत्साहित करें।

Published on:
18 Mar 2025 10:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर