भोपाल

एमपी का ये बड़ा हाईवे 1535 करोड़ रूपये में होगा चौड़ा, सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां

mp news: नेशनल हाईवे 146 बी को चौड़ा कर 4 लेन बनाने के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति, 1535.66 करोड़ रूपये स्वीकृत...।

less than 1 minute read
Apr 02, 2025
Neemuch Kota State Highway connecting MP and Rajasthan closed

mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के संदलपुर से नसरुल्लागंज बाईपास तक के नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण किया जाएगा। करीब 43 किमी. लंबे इस हाईवे के खंड को 2 लेन से 4 लेन किया जाएगा और इसके लिए 1535.66 करोड़ रूपये स्वीकृत कर दिए गए हैं। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संदलपुर से नसरूल्लागंज बाईपास के चौड़ीकरण के संबंध में जानकारी दी है।

1535.66 करोड़ से चौड़ा होगा हाईवे

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में संदलपुर से नसरुल्लागंज बाईपास तक राष्ट्रीय राजमार्ग-146बी के 43.200 किमी लंबाई के खंड को 4-लेन का बनाने के लिए 1535.66 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। इस अत्यधिक भीड़भाड़ वाले खंड को पेव्ड शोल्डर सहित 4-लेन तक चौड़ा करने से लंबे मार्ग के यातायात और माल ढुलाई की समग्र दक्षता में सुधार होगा, जिससे सुचारू, सुरक्षित यातायात प्रवाह सुनिश्चित होगा और यात्रा के समय में पर्याप्त कमी आएगी।


तीन प्रमुख नेशनल हाईवे से है कनेक्टिविटी


नितिन गडकरी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है कि यह सड़क खंड धमनी के रूप में कार्य करता है और राष्ट्रीय राजमार्ग-47, राष्ट्रीय राजमार्ग-46 और राष्ट्रीय राजमार्ग-45 इन तीन राजमार्गों को कनेक्टिविटी प्रदान करता है।

Published on:
02 Apr 2025 06:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर