भोपाल

एमपी का दूसरा साउंडप्रूफ कॉरिडोर तैयार, अब रोमांचक हुआ 12 किमी लंबे हाईवे का सफर

MP News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित रातापानी अभयारण्य में बनकर तैयार हुआ है एमपी का दूसरा साउंड प्रूफ कॉरिडोर, अब आधे घंटे में नहीं 10 मिनट में पूरा होगा 12 किमी लंबे हाईवे का रोमांचक सफर...

less than 1 minute read
May 27, 2025
MP News Soundproof Corridor in ratapani Sanctuary- फोटो- पत्रिका.

MP News: सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व के बाद देश का दूसरा साउंडप्रूफ कॉरिडोर रायसेन के रातापानी अभयारण्य में तैयार है। घने जंगलों के बीच करीब 12 किमी के हाइवे पर सफर बहुत ही रोमांचक लगता है। हाइवे पर वन्य जीवों के लिए 7 अंडरपास बने हैं। चारों ओर हरा-भरा जंगल और सड़क के दोनों ओर 3-3 मीटर ऊंची बाउंड्री वॉल है। यह पूरी तरह से साउंड और लाइट प्रूफ है।

वन्य जीवों को सहूलियत

रातापानी टाइगर रिजर्व में इस गलियारे के बनने के बाद वन्यजीवों को बड़ी राहत मिली है। अंडरपास के जरिए अब वन्य जीव जंगल के तरफ से दूसरी तरफ आ जा सकते हैं। कॉरिडोर के ऊपर वाहनों का आवागमन होता है।

अब 10 मिनट में पूरा होगा आधे घंटे का सफर

एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर देवांश का कहना है कि कॉरिडोर की सड़क 18 मीटर चौड़ी है। पहले 12 किमी के सफर में आधे घंटे लगता था। अब महज 10 मिनट में दूरी पूरी हो जाती है।

बाउंड्रीवॉल में लगे हैं नोइज बैरियर

कॉरिडोर में 5 बड़े और 2 छोटे अंडरपास बने हैं। वाहनों की आवाज कम करने के लिए नॉइस बैरियर लगे हैं। इसमें इंसुलेशन मटेरियल का उपयोग हुआ है। पॉलिकार्बोनेट सीट से नोइज बैरियर लगे हैं।


Published on:
27 May 2025 09:13 am
Also Read
View All

अगली खबर