MP Rain: मध्यप्रदेश में मानसून सिस्टम मजबूत होने से भारी बारिश हो रही है। आज भी प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश देखने को मिली है।
MP Rain: मध्यप्रदेश में मानसून के स्ट्रॉन्ग सिस्टम से पूरे प्रदेशभर में भारी बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल के कई इलाकों में रुक-रुक धीमी-तेज बारिश हो रही है। इसके अलावा प्रदेश के नर्मदापुर, बैतूल, रतलाम, उज्जैन, दमोह, सागर, खजुराहो में भी हल्की बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने एमपी में भारी बारिश का अनुमान जताया है। वहीं सिवनी में जोरदार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
IMD ने अनुमान जताया है कि मुरैना जिले के कई स्थानों में अतिभारी बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का भी अनुमान जताया गया है। वहीं विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, खंडवा, बड़वानी, अलिराजपुर, धार, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकला, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, पांढुर्णा जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मानें तो सीहोर, बैतूल, हरदा, झाबुआ. देवास, शिवपुरी, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह जिलों में बारिश और गरज-चमक का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, खरगौन, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आने वाले कुछ घंटों में नर्मदापुरम, देवास,सीहोर , रायसेन, विदिशा, सिवनी, बालाघाट और हरदा सहित अन्य जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान जताया गया है। वहीं छिंदवाड़ा में भारी बारिश से कई इलाकों में भारी बारिश से पानी भर गया है।