भोपाल

फिर मानसून का तांडव शुरू: 28, 29 और 30 सितंबर को होगी ‘तूफानी बारिश’, चेतावनी जारी

MP Weather: मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्यप्रदेश में अगले 3-4 दिन तक झमाझमा बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

less than 1 minute read
Sep 27, 2025
पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अनुमान

MP Weather:प्रदेश के कई हिस्सों से मानसून विदा हो चुका है। लेकिन कई जिलों पर मानसून अब भी मेहरबान है। एमपी में मानसून की विदाई के बीच कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा सतना, सिवनी, सीधी, उमरिया, बालाघाट, नर्मदापुरम के पचमढ़ी में बारिश हुई। पचमढ़ी में आधा इंच से ज्यादा पानी गिर गया। वहीं मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्यप्रदेश में अगले 3-4 दिन तक झमाझमा बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आज भी 9 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश(Heavy Rain) का यलो अलर्ट है।

ये भी पढ़ें

28 और 29 सितंबर को होगी ताबड़तोड़ बारिश, IMD की चेतावनी

प्रदेश के दक्षिणी हिस्से से एक टर्फ गुजर रही

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के दक्षिणी हिस्से से एक टर्फ गुजर रही है। इस वजह से प्रदेश के निचले हिस्से के जिलों में हल्की बारिश का दौर बना हुआ है। अगले 24 घंटे के दौरान टर्फ और लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) की सक्रियता बढ़ जाएगी। इससे बारिश का दौर चलेगा। इस बीच प्रदेश के कुछ जिलों से मानसून लौट जाएगा।

यहां से विदा हुआ मानसून 

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के 11 जिलों से मानसून पूरी तरह से विदा हो चुका है। इनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम शामिल हैं। वहीं, उज्जैन, राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्से से मानसून की विदाई हो चुकी है।

ये भी पढ़ें

26 और 27 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी, जमकर बरसेगा पानी

Updated on:
28 Sept 2025 12:23 pm
Published on:
27 Sept 2025 08:11 am
Also Read
View All

अगली खबर