MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में बारिश का कहर, 19 जिलों में औसत से 83% ज्यादा बारिश से कोहराम, नर्मदा नदी का दिखा रौद्र रूप, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, 26 जिलों में बाढ़ की चेतावनी...
MP Weather: मानसूनी बादलों ने प्रदेश को तर कर दिया है। पूर्वी क्षेत्र के 19 जिलों में अब तक औसत से 83% अधिक बारिश हुई है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में जोरदार बारिश (Heavy Rain) के चलते नर्मदा नदी अपने रौद्र्र रूप (fierce form of Narmada) में आ रही है।
मंगलवार को जबलपुर के बरगी डैम में नर्मदा का जल स्तर चौबीस घंटे में ही 5 फीट तक बढ़ा। इसके चलते प्रबंधन को 17 गेट खोलने पड़े। डैम से 2.92 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसका असर निचले क्षेत्र नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, सीहोर सहित अन्य जिलों में दिखाई देने लगा है।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले चार दिन प्रदेश में भारी बारिश (Heavy Rain Alert) के आसार हैं। इस बीच मंगलवार को 24 घंटों के दौरान पचमढ़ी में 7 इंच तो नरसिंहपुर में 6 इंच बारिश हुई। अगले 24 घंटे में राजधानी में भी अच्छी बारिश हो सकती है। प्रदेश में अब तक औसत से 74ज्ञ अधिक पानी बरसा है।
पूर्वी क्षेत्र: अनूपपुर, बालाघाट, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, निवाड़ी, पन्ना, सागर, सतना, सिवनी, शहडोल, सिंगरौली, टीकमगढ़, उमरिया।
पश्चिम क्षेत्र: अशोकनगर, बैतूल, रायसेन, सीहोर, शिवपुरी, नर्मदापुरम, विदिशा।
(MP Weather) सागर जिले के मढिय़ा अग्रसेन गांव में भारी बारिश के चलते नाला उफान पर आ गया। इससे सरकारी स्कूल में 43बच्चे और ६ शिक्षक बाढ़ में फंस गए। रेस्क्यू टीम ने सभी को वोट से सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।
पन्ना में पवई-कटनी मार्ग पर चांद सिल्वर फाल में डूबने से धीरेंद्र राजपूत (19) की मौत हो गई। पैर फिसलने से वह 100 फीट नीचे गिरा था।
बैतूल के सारनी में शोभापुर वार्ड 31 के नाले से लगी रिटर्निंग वाल और 50 मीटर सड़क पानी के साथ बह गई।