23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुग्गी मुक्त होगा एमपी का ये शहर, तोड़े जाएंगे 6 हजार से ज्यादा मकान-दुकान

slum Free city of mp: झुग्गी विस्थापन का मामला, 45 मीटर हाईराइज बिल्डिंग में बनेंगे 24 हजार ईओडब्ल्यू फ्लैट, इस सप्ताह कलेक्टर संबंधितों के साथ करेंगे बैठक, जल्द शुरू होगा काम

2 min read
Google source verification
Bhopal Will be Slum Free City

Bhopal Will be Slum Free City: अरेरा हिल्स से हटाई जाएंगी झुग्गियां, जल्द शुरू होगा काम। (फोटो सोर्स: पत्रिका)

Slum Free City of MP: राजधानी भोपाल जल्द ही मध्यप्रदेश का स्लम फ्री शहर बनने जा रहा है। यहां अरेरा हिल्स पर झुग्गीवासियों के लिए वल्लभ नगर क्षेत्र में 45 मीटर ऊंचाई की बहुमंजिला इमारतें बनेंगी। 24 हजार ईडब्ल्यूएस फ्लैट तैयार किए जाएंगे। हालांकि इस प्लान पर फिलहाल एयरपोर्ट अथॉरिटी की एनओसी नहीं मिल पाई है। सुरक्षा की दृष्टि से इनकी ऊंचाई 30 मीटर करने को कहा गया है। इस सप्ताह कलेक्टर संबंधितों से बैठक कर मामला निराकृत करेंगे। तय प्लान में यहां ठीक वैसे बहुमंजिला आवासीय टॉवर तय हैं जो, स्मार्ट सिटी में तोड़े गए सरकारी मकानों के बदले में होटल पलाश के सामने बनाए गए हैं। वल्लभ भवन और आसपास के पूरे क्षेत्र के स्लम एरिया के लिए यहीं जगह तय की जाएगी।

इसलिए आपत्ति में प्रोजेक्ट

अरेरा हिल्स पहले ही शहर के ऊंचाई वाले क्षेत्र में शामिल है। इस पर 45 मीटर से ऊंची बिल्डिंग एयरलाइंस के लिए कहीं बाधा न उत्पन्न कर दें, इसलिए ऊंचाई घटाने का कहा जा रहा है। इससे पहले हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग की ऊंचाई पर भी सवाल उठे थे, जिसका चर्चा के बाद निराकरण किया गया। अभी अहमदाबाद में हुए हवाई हादसे के बाद एनओसी में सभी स्थितियों का आंकलन किया जा रहा है।

ऐसा स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम

● 9 क्लस्टर में शहर के स्लम क्षेत्र को बांटा गया

● 6534 झुग्गियों को पहले चरण में हटाएंगे

● 650 एकड़ का क्षेत्र दबा रखा है झुग्गियों ने

● 05 लाख की आबादी स्लम क्षेत्र में रहती है इस समय

● 4000 करोड़ रुपए की जमीन निजी एजेंसियों से विकसित कराई जाएगी

120 से अधिक भवन

यहां करीब 18 एकड़ क्षेत्रफल में 120 से अधिक बहुमंजिला टॉवर बनाए जाएंगे। इस काम में कम से कम चार साल का समय लगेगा। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इसके प्लान पर निगम अफसरों से चर्चा की है। अगले एक माह में एजेंसी तय करने के साथ ही जमीनी काम शुरू करने का कहा है।

झुग्गी मुक्त होगा शहर

झुग्गी मुक्त शहर की दिशा में काम किया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी से भी चर्चा की जा रही है। सभी एजेंसियों से चर्चा की जा रही है। निगम जल्द ही जमीनी काम शुरू करेगा।
-कौशलेंद्र विक्रमसिंह, कलेक्टर

ये भी पढ़ें: MP Police होगी अपडेट, अब फायरिंग रेंज में नहीं, हाईटेक कंटेनर में साधेगी निशाना