भोपाल

26 जनवरी के बाद सर्दी की होगी वापसी, इन जिलों में होगी बारिश

MP Weather Update: वसंत पंचमी से ठीक पहले मध्यप्रदेश के मौसम ने करवट ले ली है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छा गए हैं और ग्वालियर-चंबल में बूंदाबांदी के संकेत हैं, वहीं ठंड और तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।

less than 1 minute read
Jan 23, 2026
mp weather update (Patrika.com)

MP Weather Update: वसंत पंचमी (Vasant Panchami) के एक दिन पहल मासम पहले मौसम का मिजाज बदल गया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण यह बदलाव आया है। इसके कारण प्रदेश के उत्तरी हिस्से में ग्वालियर चंबल संभाग में शुक्रवार को बूंदाबांदी, बौछारों की स्थिति बन सकती है, वहीं राजधानी भोपाल में मध्यम बादल रह सकते हैं। अगले एक सप्ताह तक उतार चढ़ाव बना रह सकता है, वहीं 27-28 के आसपास फिर बादल-बौछारों की स्थिति बन सकती है। 26 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ के आसार है।

ये भी पढ़ें

MPPSC 2026 के सिलेबस में बड़ा बदलाव, पद घटे…इस दिन आएगा एडमिट कार्ड

दिनभर सर्दी, बादलों से रात में थोड़ी राहत

प्रदेश भर में इन दिनों सर्दी से थोड़ी राहत है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हवा का रुख दक्षिणी और दक्षिण पश्चिमी हो गया है, साथ ही बादल भी आ रहे है। इससे रात में भी सर्दी से राहत मिली है। अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 से 16 डिग्री के बीच बने हुए है, वहीं अधिकतम तापमान भी सामान्य से अधिक बने हुए हैं।

26 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ की संभावना

मौसम विज्ञानी एचएस पांडे ने बताया कि अभी एक सप्ताह तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है। इस समय एक के पश्चिमी सक्रिय है, साथ ही नमी भी आ रही है। इसके कारण बादलों की स्थिति बन रही है। शुक्रवार को प्रदेश के उत्तरी हिस्से में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी, बौछारों की संभावना है, भोपाल में बादल रह सकते हैं, बारिश की संभावना अभी नहीं है। नहीं है। 24 जनवरी से तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकते हैं, वहीं 26 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है। इसके कारण 27-28 जनवरी से फिर बादल, बौछारों की स्थति बन सकती है।

ये भी पढ़ें

MP में 350 करोड़ में बनेगा ‘एलिवेटेड कॉरिडोर’, इस माह से शुरू होगा काम

Updated on:
23 Jan 2026 05:53 am
Published on:
23 Jan 2026 05:52 am
Also Read
View All

अगली खबर