Saunsar MLA Vijay Chaure मध्यप्रदेश के एक विधायक ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है।
Saunsar MLA Vijay Chaure मध्यप्रदेश के एक विधायक ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। विधायक ने लाखों लाशें बिछाने की चेतावनी दी है। छिंदवाड़ा के सौंसर के विधायक विजय चौरे ने यह बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ Kamalnath पर उंगली उठाई तो लाखों लाशें बिछ जाएंगी, एसपी कलेक्टर कान खोलकर सुन लें…
छिंदवाड़ा के बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहू Bunty sahu द्वारा कांग्रेस नेता कमलनाथ पर पुलिस के डंडे मारने के बयान पर प्रदेश की राजनीति गरमा उठी है। कांग्रेस नेताओं ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं। सोमवार को छिंदवाड़ा में जिलेभर के कांग्रेसी एकत्रित हुए और सांसद बंटी साहू के बयान का विरोध जताया। कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता, रैली के रूप में एसपी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन दिया।
सौंसर विधायक विजय चौरे Saunsar MLA Vijay Chaure ने लाखों लाशें बिछाने की भी बात कही। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विधायक विजय चौरे ने कहा कि अगर कमलनाथ पर उंगली उठाई तो छिंदवाड़ा में लाखों लाशें बिछ जाएंगी… पुलिस और बीजेपी नेताओं को करारा जवाब मिलेगा।
विधायक विजय चौरे Saunsar MLA Vijay Chaure ने कहा कि सांसद बंटी साहू पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने एक साल से सांसद के रूप में क्या किया! चौरे ने आरोप लगाया कि छिंदवाड़ा में रिश्वत के बिना कोई काम नहीं होता। पुलिस पैसे लेने के बाद ही कानूनी कार्रवाई करती है।