नारियल से उनके सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई थी। इसके बाद पंडित मिश्रा की सभी कथाएं निरस्त कर दी गई थीं।
Pandit Pradeep Mishra Katha - अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के स्वास्थ्य से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। वे अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं और घर पर ही हैं पर हाल अब पहले से बेहतर बताया जा रहा है। इतना ही नहीं, मई में उनकी अगली कथा की भी तैयारियां चालू हो गई हैं।
सीहोर वाले पंडितजी के रूप में विख्यात पंडित मिश्रा पर कुछ दिनों पूर्व आष्टा में किसी भक्त ने रंग गुलाल के साथ नारियल फेंक दिया था। नारियल से उनके सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई थी। इसके बाद पंडित मिश्रा की सभी कथाएं निरस्त कर दी गई थीं।
डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह आराम करने और किसी भी हाल में दिमाग पर जोर नहीं डालने की हिदायत दी थी। डॉक्टरों की सलाह पर पंडित प्रदीप मिश्रा कुबरेश्वर धाम में ही आराम कर रहे हैं पर उनकी अगली कथा की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने नीमच के मनासा में हो रही शिव महापुराण कथा Pandit Pradeep Mishra Katha को रद्द करते हुए खुद ही इसका कारण भी बताया था। वहां आए हजारों लोगों को पंडित मिश्रा ने बताया कि उनकी तबियत खराब है इसलिए शिव महा पुराण कार्यक्रम निरस्त कर दिया है।
नारियल लगते ही झुक गए थे पंडित मिश्रा
पंडित मिश्रा ने बताया कि 29 मार्च को वे महादेव की होली कार्यक्रम में आष्टा गए थे। वहां एक भक्त ने रंग और गुलाल के साथ उनपर नारियल भी फेंक दिया जोकि उनके सिर पर लगा। नारियल लगने से पंडित मिश्रा को चक्कर आने लगे और वे सिर पकड़कर बैठ गए।
डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि पंडित मिश्रा के ब्रेन में सूजन आ गई है। उन्हें पूरी तरह आराम करने और दिमाग पर जोर नहीं डालने की सलाह दी गई जिसके बाद उनकी कथाएं कैंसिल कर दी गईं। सिर पर नारियल लगने के बाद पंडित मिश्रा को बार—बार चक्कर आने लगे थे। वे कई दिनों तक इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती भी रहे।
मनासा के बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर Bilaspur में होनेवाली शिव महापुराण कथा Shiv Mahapuran Katha को भी रद्द कर दिया गया था। देश विदेश के भक्त उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। ऐसे भक्तों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। डॉक्टर की सलाह पर पंडित मिश्रा अभी भी आराम कर रहे हैं पर पंडित प्रदीप मिश्रा का कहना है कि वे अब पहले से बेहतर हैं। उनका यह भी कहना है कि जल्द ही वे शिव महा पुराण कथा सुनाने उपस्थित होंगे।
पंडित मिश्रा ने कहा— मैं अब ठीक हूं। बाबा के आशीर्वाद से पहले की तुलना में बहुत आराम है। जल्द ही आप लोगों के समक्ष शिव महा पुराण सुनाने उपस्थित हो जाउंगा। मई से कथा शुरु होगी।
कहां होगी कथा
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा मई में परतवाड़ा में होगी। महाराष्ट्र के अमरावती के पास के इस शहर में पंडित मिश्रा 6 मई से 12 मई तक शिव महा पुराण सुनाएंगे। इस प्रकार यहां पूरे 7 दिनों तक शिव महा पुराण कथा आयोजित की जाएगी। पंडित प्रदीप मिश्रा यहां रोज सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक कथा सुनाएंगे।