भोपाल

एमपी में यहां है ‘फैशन इन’ मार्केट, लेटेस्ट, ट्रेंडिंग वेरायटी से सजा सबसे सस्ता बाजार

Patrika Shubhtsav: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का ये बाजार है सबसे सस्ता, यहां मिलता है ग्राहको की दैनिक जरूरतों का हर सामान, लेटेस्ट फैशन के लिए है मशहूर...

less than 1 minute read
Oct 21, 2024

Patrika Shubhotsav Bharose ka Bazar Series: करीब 50 साल पहले टीटी नगर (वर्तमान में न्यू मार्केट) में एक-दो दुकानें कपड़े और सब्जी की हुआ करती थीं। तब इसे खेड़ा बाजार कहते थे। खेड़ा यानी गांव-शहर से दूर का स्थान। बाजार में हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित हुई। इसीलिए इसे खेड़ापति हनुमान मंदिर कहते हैं। व्यापारियों और ग्राहकों के लिए यह श्रद्धा का मंदिर है। आज इस मार्केट के लिए अच्छी कनेक्टिविटी है। इसलिए दूर-दराज से भी लोग खरीदारी के लिए आते हैं।

लेटेस्ट वैराइटी के लिए प्रसिद्ध

भोपाल के न्यू मार्केट में ग्राहकों की दैनिक जरूरतों का हर सामान मिलता है। हीरा-मोती, सोना-चांदी से लेकर सूटिंग-शर्टिंग, रेडीमेड कपड़े, साड़िय़ां, किराना सामान, जूते-चप्पल, स्टील-पीतल के बर्तन आदि विभिन्न वैरायटी के उपलब्ध हैं।

विश्वास की परंपरा कायम

न्यू मार्केट के व्यापारी और हनुमान मंदिर के ट्रस्टी गोविंद दास गौड़ के अनुसार यहां प्रत्येक सामान उच्च कोटि क्वालिटी का होता है, इसलिए ग्राहक खरीदी के लिए आते हैं।

अतिक्रमण बड़ी समस्या

व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष संजय बलेचा कहते हैं कि बाजार में अतिक्रमण से ग्राहक और व्यापारी दोनों परेशान रहते हैं। मल्टीलेवल पार्किंग के बाद भी अधिकांश वाहन मार्केट के आसपास ही खड़े होते हैं।

Published on:
21 Oct 2024 01:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर