MP Weather: प्रदेश में रुक-रुककर प्री-मानसूनी गतिविधियां तेज हो गई हैं। इससे जहां मई में तेज गर्मी और गर्म लपटों से राहत मिल रही हैं। वहीं, कई हिस्सों में आंधी-बारिश कहर भी बरपा रही है।
MP Weather: प्रदेश में रुक-रुककर प्री-मानसूनी गतिविधियां तेज हो गई हैं। इससे जहां मई में तेज गर्मी और गर्म लपटों से राहत मिल रही हैं। वहीं, कई हिस्सों में आंधी-बारिश कहर भी बरपा रही है। भोपाल में गुरुवार रात 9 बजे के बाद तेज हवा और आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई। शहर के कई हिस्से भीगे। हवा की अधिकतम रफ्तार 60 किमी प्रतिघंटे के करीब पहुंच गई। इससे तीन घंटे में ही पारा 6 डिग्री से ज्यादा गिर गया। 25 साल में यह पहला मौका है जब मई में ऐसी स्थिति बनी। गुरुवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 37.4 और न्यूनतम 25.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग की माने तो इस बार लगातार प्री-मानसूनी गतिविधियों से बादल और बािरश(Rain Alert) की स्थिति बन रही है।
ये भी पढ़े - एमपी में प्री-मानसून एक्टिविटी, दो दिन बाद फिर बारिश
● भिंड, मुरैना, दतिया और शिवपुरी जिले में बुधवार को आंधी ने कहर बरपाया। मुरैना जिले में आंधी में उड़ी टीन शेड की चद्दर से दो महिला लक्ष्मी जाटव और रामदुलारी माहौर की मौत हो गई। दीवार गिरने से वृद्ध रामलाल कुशवाहा की मौत हो गई।
● मुरैना और भिंड में आंधी से सैकड़ों पेड़ व बिजली के खंभे गिर गए। घंटों बिजली सप्लाई बंद रही।
मौसम विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती का कहना है कि मई के 3 दिन बाद हीलगातार प्री-मानसून एक्टिविटी चल रही है। इसके कारण कभी बादल तो कभी बारिश हो रही है। बारिश नहीं भी हो रही है तो नमी बनी हुई है, इसके कारण तापमान बहुत ज्यादा बढ़ नहीं पा रहे हैं। अभी आगे भी चार पांच दिन इसी तरह की स्थिति रहने की संभावना है। फिलहाल लू जैसी स्थिति की उम्मीद कम है।