Rahul Gandhi- एमपी के धार जिले के मांडू में प्रदेश कांग्रेस ने सम्मेलन आयोजित किया है। सोमवार को शुरु हुआ यह नव संकल्प सम्मेलन दो दिन चलेगा।
Rahul Gandhi- एमपी के धार जिले के मांडू में प्रदेश कांग्रेस ने सम्मेलन आयोजित किया है। सोमवार को शुरु हुआ यह नव संकल्प सम्मेलन दो दिन चलेगा। एमपी कांग्रेस के इस सम्मेलन को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश में चुनाव चोरी किए जाने का बड़ा आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र जैसे यहां भी अनेक बार चुनाव चोरी किए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भी इस काम में बीजेपी की पूरी मदद कर रहा है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं से दलितों, आदिवासियों, ओबीसी, अल्पसंख्यकों, गरीबों की आवाज बनने की अपील की।
राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में हमारे गठबंधन ने जबर्दस्त जीत हासिल की लेकिन 4 माह बाद विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने स्वीप किया। बाद में हमें पता लगा कि लोकसभा और विधानसभा में एक करोड़ मतदाताओं का फर्क था। इन वोटरों के कारण बीजेपी जीती। राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया।
महाराष्ट्र चुनाव का जिक्र करते हुए राहुल गांधी एमपी पर आए। उन्होंने एमपी में भी चुनाव चोरी का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि यहां एक बार नहीं, अनेक बार चुनाव चोरी किया गया है। उन्होंने इसके प्रति कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सचेत रहने की भी हिदायत दी।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा- मैं इस बात को मानता हूं कि मध्यप्रदेश में भी चुनाव चोरी किया गया था। एक बार नहीं प्रदेश में अनेक बार चुनाव चोरी किया गया। पिछले चुनाव का नतीजा बिल्कुल महाराष्ट्र जैसा नतीजा है।