भोपाल

नेताओं की राखी….मंत्री सारंग डेढ़ लाख से ज्यादा बहनों से बंधवाएंगे राखी, सांसद का रक्षाबंधन आज गोलघर में

सारंग…पिछले साल 1.41 लाख बहनों ने राखी बांधी, इसबार रिकॉर्ड तोड़ेंगे सांसद आलोक शर्मा…आज गोलघर में 1000 स्वच्छताग्रही बहनों से बंधवाएंगे राखी पूर्व मंत्री पीसी शर्मा…घर पर बहनें आमंत्रित हुजूर में भी बड़ा आयोजन

2 min read
Aug 18, 2024
  • कांग्रेसी नेता पीसी शर्मा से लेकर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा तक का रक्षाबंधन का विशेष कार्यक्रमभोपाल.इंट्रो…शहर में रविवार से रक्षाबंधन पोलीटिक्स शुरू होने जा रही है। कौन कितनी ज्यादा बहनों से राखी बंधवाएगा, किसके पास कितनी ज्यादा राखी आएगी, इसका पूरा हिसाब किताब लगाया जा रहा है। भले ही चुनावी पर्व बीत गया हो, लेकिन रक्षाबंधन पर राखी पोलीटिक्स का रंग तेज ही है। मंत्री से लेकर विधायक, पूर्व मंत्री, सांसद के अब अगले दो से तीन दिन बहनों के नाम होंगे। मंत्री विश्वास सारंग तो इसबार राखी बंधवाने का विश्व रिकॉर्ड बनाने का दावा कर रहे हैं। सांसद आलोक शर्मा रक्षाबंधन के एक दिन पहले से ही महिला स्वच्छताकर्मियों से राखी बंधवाने का आयोजन कर रहे हैं। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा से लेकर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा से लेकर भगवानदास सबनानी व अन्य बड़े आयोजनों की रूपरेखा बना रहे हैं। बहनों के लिए भी अपने क्षेत्र के नेताजी को राखी बांधने का ये एक प्रमुख अवसर रहेगा।

सारंग…पिछले साल 1.41 लाख बहनों ने राखी बांधी, इसबार रिकॉर्ड तोड़ेंगे

  • मंत्री विश्वास सारंग ने रक्षाबंधन के लिए मंच सजाया हुआ है। नरेला विधानसभा में 19 अगस्त से लेकर 29 अगस्त यानि करीब 11 दिन लगातार रक्षाबंधन महोत्सव मनाएंगे। सारंग का दावा है कि 2023 में 1.41 लाख 324 बहानों ने उन्हें राखी बांधी थी, इसबार इससे ज्यादा बहनें राखी बांधेंगे।

सांसद आलोक शर्मा…आज गोलघर में 1000 स्वच्छताग्रही बहनों से बंधवाएंगे राखी

  • सांसद आलोक शर्मा ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम रखा है। नगर निगम के सफाई अमले में कार्यक्रत स्वच्छताग्रही बहनों से वे यहां राखी बंधवाएंगे। शर्मा का कहना है कि जब वे महापौर थे, तभी से आयोजन करते हैं जो अब लगातार जारी रहता है। इसके अलावा बहनें उनके घर, बंगलें पर बड़ी संख्या में पहुंचकर राखी बांधेगी।

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा…घर पर बहनें आमंत्रित

  • पूर्व मंत्री पीसी शर्मा दक्षिण पश्चिम विधानसभा में काफी लंबे समय से रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित करते रहे हैं। शर्मा का कहना है कि रक्षाबंधन पर बहनें भाई के घर आती है, इसलिए क्षेत्र की बहनें बड़ी संख्या में उनके 1100 क्वार्टर क्षेत्र स्थित घर पर पहुंचेगी। उन्हें राखी बांधेगी। इसके लिए वे घर पर पूरी तैयारी रखते हैं।

हुजूर में भी बड़ा आयोजन

  • विधायक रामेश्वर शर्मा हुजूर विधानसभा में कोलार से बैरागढ़ तक रक्षाबंधन के अलग-अलग आयोजन में जाकर बहनों से राखी बंधवाएंगे। दिनभर उनका इन्हीं कार्यक्रमों में पहुंचकर राखी बंधवाने में ही बीतेगा। शर्मा का कहना है कि पूरे क्षेत्र में वे अपनी बहनों से मिलेंगे और रक्षासूत्र बंधवाएंगे।
Also Read
View All

अगली खबर