भोपाल

एमपी में रिकॉर्डतोड़ निवेश, गुजरात को भी छोड़ा पीछे, अब 21.40 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

MP News : राजधानी भोपाल में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। मानव संग्रहालय में दो दिनी जीआइएस में 30.77 लाख करोड़ के इंटेेंट टू इन्वेस्ट हुए।

2 min read
Feb 26, 2025
Global Investor Summit

MP News : राजधानी भोपाल में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। मानव संग्रहालय में दो दिनी जीआइएस में 30.77 लाख करोड़ के इंटेेंट टू इन्वेस्ट हुए। पहले दिन सोमवार को जहां 22.50 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव और एमओयू हुए। समापन पर मंगलवार को आंकड़ा 4.11 लाख करोड़ बढ़कर 26.66 लाख करोड़ हो गया। सीएम डॉ. मोहन यादव के एक साल तक चले सात रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और इंटरेक्टिव सेशन में मिले 4.16 लाख करोड़ के प्रस्तावों के साथ समिट में आए निवेश प्रस्ताव व 85 एमओयू का आंकड़ा 3.77 लाख करोड़ हो गया।

मध्यप्रदेश पर निवेशकों के भरोसे और बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर के कारण निवेश का आकंड़ा गुजरात से 4.44 लाख करोड़ ज्यादा रहा। 2024 में ‘वाइब्रेंट गुजरात’ में 26.33 लाख करोड़ के प्रस्ताव मिले थे। सीएम ने कहा, 5 हजार बी-टू-बी, 6 हजार से ज्यादा बी-टू-जी बैठकें की गईं।

Global Investors Summit

मानव संग्रहालयमें सीएम और प्रवासी भारतीयों ने वर्चुअल रियलिटी बॉक्स से महाकाल के दर्शन किए। बॉक्स के जरिए सभी ने खुद को उज्जैन में महसूस किया। सीएम ने कहा-उज्जैन में 3300 हेक्टेयर में स्प्रिचुअल सिटी विकसित करेंगे।

देखें निवेश और रोजगार का हिसाब-किताब

Global Investors Summit
Also Read
View All

अगली खबर