Road connectivity to Prayagraj and Varanasi will improve from Rewa bypass via Satna to Churhat विकास के लिए अधो संरचनाओं पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है।
Road connectivity to Prayagraj and Varanasi will improve from Rewa bypass via Satna to Churhat मध्यप्रदेश में विकास के लिए अधो संरचनाओं पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है। खासतौर पर सड़कों का सुनियोजित विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में विंध्य क्षेत्र में एमपीआरडीसी के तत्वावधान में कई बड़ी और अहम सड़कें बनाई जा रहीं हैं। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय में बैठक बुलाकर इन निर्माण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सीधी सिंगरौली फोर लेन, शहडोल उमरिया टू लेन और रीवा ब्यौहारी टेटका मोड़ शहडोल रोड निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई। रीवा बायपास फोर-लेन के संबंध में अहम घोषणा की गई जोकि दो राज्यों को सीधा जोड़ने में बहुत सुविधाजनक साबित होगा।
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सीधी सिंगरौली सड़क मार्ग में निर्माणाधीन गोपद पुल को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। रीवा ब्यौहारी सड़क मार्ग के 18 किमी खंड में वन विभाग की स्वीकृति लंबित है। उप मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से वन विभाग की स्वीकृति के लिए सभी औपचारिकताएं प्राथमिकता से पूर्ण कराने को कहा।
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की इस बैठक में रीवा बायपास फोर-लेन सड़क के संबंध में अहम बात बताई। यहां बताया गया कि रीवा बायपास का निर्माण कार्य नवम्बर से प्रारंभ हो जाएगा। अधिकारियों के अनुसार रीवा बायपास फोर-लेन मार्ग के लिए आरओडब्ल्यू (राइट ऑफ वे) की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। अब नवम्बर माह में फोर-लेन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रीवा-सीधी सड़क को चार लेन करने की स्वीकृति देते हुए रीवा बायपास को भी 4 लेन करने का ऐलान किया था। रीवा के 19 किलोमीटर लंबे 2 लेन बायपास को 4 लेन के रूप में चौड़ा होने से एमपी से यूपी तक का सफर और आसान हो जाएगा।
रीवा बायपास से सतना से चुरहट होते हुए यूपी के दो प्रमुख धार्मिक शहरों प्रयागराज और वाराणसी से बेहतर सड़क संपर्क बहाल हो जाएगा। यही वजह है कि रीवा में चुरहट चौक से रतहरा चौक तक के बाईपास को फोरलेन बनाने का मार्ग प्रशस्त होने के बाद दोनों राज्यों में खुशी जताई जा रही है।
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि फोरलेन के साथ ही नीचे की संलग्न सड़कों को भी टू लेन किया जाएगा। बायपास तक पहुंचने वाली सड़कों के भी चौड़ी होने से दुर्घटनाओं से भी बचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि बायपास के फोरलेन बन जाने, बेला-सिलपरा मार्ग के पूर्ण होने तथा पूर्व से निर्मित रिंग रोड के बाद अब रीवा में चारों तरफ फोरलेन का बायपास हो जाएगा। इससे शहर में यातायात का दबाव बिल्कुल भी नहीं रहेगा और दुर्घटनाओं पर पूर्णत: विराम लग सकेगा।