भोपाल

High Blood Pressure: नमक बढ़ा रहा आपका बीपी, 18 लाख को हाइपर टेंशन, हार्ट अटैक का भी खतरा

High Blood Pressure: वर्तमान में उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) और हृदय संबंधी बीमारियों (सीवीडी) की भयावह स्थिति है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार, जरूरत से अधिक नमक का सेवन स्वास्थ्य के लिए घातक है।

less than 1 minute read
Jun 13, 2025
High Blood Pressure (फोटो सोर्स: एआई जेनरेटेड)

High Blood Pressure: वर्तमान में उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) और हृदय संबंधी बीमारियों (सीवीडी) की भयावह स्थिति है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार, जरूरत से अधिक नमक का सेवन स्वास्थ्य के लिए घातक है। 220 मिलियन भारतीय उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं और इससे प्रति वर्ष 1.17 करोड़ लोग मर जाते हैं। प्रदेश में हाई ब्लड प्रेसर के 18 लाख से अधिक हैं। विशेषज्ञों के अनुसार हार्ट से होने वाली 50 प्रतिशत से अधिक मौतें उच्च रक्तचाप के कारण हो रही हैं।

कुछ ज्यादा ही नमक खाते हैं शहरवासी

भारतीय आहार में नमक का उपयोग बहुत अधिक होता है। अचार, नमकीन स्नैक्स, और पैकेज्ड खाद्य पदार्थों में नमक की मात्रा अधिक होती है। देश में औसत व्यक्ति प्रति दिन 8-11 ग्राम नमक का सेवन किया जाता है। डब्ल्यूएचओ की ओर से अनुशंसित पांच ग्राम से लगभग दोगुना है। भोपाल सहित मध्य प्रदेश के लोग नमकी और पैकेज्ड व प्रोसेस खाद्य पदार्थों में औरों से कुछ अधिक ही नमक सेवन करते है।

बचाव के उपाय

● 5 ग्राम से कम नमक खाएं

● शुद्ध भोजन करें

● फल, सब्जियां, अधिक खाएं

● पैकेज्ड और प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों से बचें

● स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं

नियमित व्यायाम करें, पर्याप्त नींद लें

हाइ ब्लड प्रेसर से हार्ट अटैक सहित अन्य रोग होते हैं। इससे बड़ी संख्या में लोग मर रहे हैं। खाने में कम नमक खाना चाहिए। अधिक नमक का सेवन एक लत है। अगर कोई आज पांच ग्राम नमक खाता है तो कल उससे ज्यादा नमक सेवन करेगा। फल-फूह्यल में प्राकृतिक नमक होता है, जो शरीर की आवश्यकताओं को पूरा कर देता है।- डॉ. राकेश श्रीवास्तव, सिविल सर्जन, जेपी अस्पताल

Published on:
13 Jun 2025 08:32 am
Also Read
View All

अगली खबर