भोपाल

एमपी के बड़े अधिकारी पर रिश्वत का आरोप, रुपए मांगने का ऑडियो वायरल

MP News: भोपाल के जिला परियोजना समन्वय ओपी शर्मा पर अधीनस्थ कर्मचारी से रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। इसके संबंध में शनिवार को एक ऑडियो वायरल हुआ है।

less than 1 minute read
May 18, 2025

MP News: भोपाल के जिला परियोजना समन्वय ओपी शर्मा पर अधीनस्थ कर्मचारी से रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। इसके संबंध में शनिवार को एक ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें डीसीपी अधीनस्थ कर्मचारी से रुपए मांग रहे हैं। वहीं डीपीसी ने मामले को निराधार बताया है। डीपीसी ने कहा कि पुरानी बातचीत है जो सबके सामने हुई थी। इसमें सरकारी खर्च से जुड़े कामों के हिसाब किताब की बात की गई है।

लोक शिक्षण संचालनालय को शिकायत

वायरल हुआ ऑडियो भोपाल के जिला परियोजना समन्वयक और अधीनस्त कर्मचारी वीरेन्द्र चौरसिया के बीच बातचीत है। चौरसिया ने इस ऑडियो का हवाला देते हुए रिश्वत की बात कही है। इस प्रकरण में लोक शिक्षण संचालनालय को भी शिकायत की जा रही है।

वायरल ऑडियो में यह बातें

डीपीसी पर रिश्वत लेने वाले वायरल ऑडियो में शर्मा कह रहे हैं कि ‘पैसे लाकर अभी आधे घंटे के अंदर... चौरसिया ने कहा पैसे किसको देना है, शर्मा कहते हैं भगवान सिंह को दे देना या फिर शफीक को दे देना, वहां पर हैं आकाश परमार हैं, चौरसिया ने पूछा कितना देना है, शर्मा ने कहा मैंने बोल दिया है’। इस तरह ऑडियो में और भी लंबी बात हुई है।

ऑडियो में जो बातचीत हैं वह दफ्तर के खर्च को लेकर हो रही है। जो कर्मचारियों के सामने हुई है। रिश्वत का आरोप निराधार है। साजिश के तहत आरोप लगाए हैं। अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।-ओपी शर्मा, डीपीसी, भोपाल

Published on:
18 May 2025 08:39 am
Also Read
View All

अगली खबर