भोपाल.इंट्रो…एंप्री से मिसरोद तक नर्मदापुरम रोड शहर की पहली ऐसी रोड बनने जा रही है, जिसपर छह ब्रिज होंगे। यानि हर सवा से डेढ़ किमी में एक ब्रिज मिलेगा। एंप्री से लेकर मिसरोद तक ये ब्रिज कोलार से कटारा और रायसेन रोड, भेल, आनंद नगर व आगे तक लोगों को जोड़ देंगे। अभी दो ब्रिज […]
भोपाल.
इंट्रो…
एंप्री से मिसरोद तक नर्मदापुरम रोड शहर की पहली ऐसी रोड बनने जा रही है, जिसपर छह ब्रिज होंगे। यानि हर सवा से डेढ़ किमी में एक ब्रिज मिलेगा। एंप्री से लेकर मिसरोद तक ये ब्रिज कोलार से कटारा और रायसेन रोड, भेल, आनंद नगर व आगे तक लोगों को जोड़ देंगे। अभी दो ब्रिज है, जबकि नए साल में तीन नए का निर्माण शुरू होगा।
ऐसे समझे सात किमी में पांच ब्रिज
एक दूसरे को क्रॉस करेंगे ब्रिज, ऐसा भी नर्मदापुरम रोड पर ही
आनंद नगर एलीवेटेड लेन से मिलेगा बायपास चौड़ीकरण का लाभ