भोपाल

भोपाल में दौड़ेगी साउंड प्रूफ मेट्रो, शुरू होने वाला है काम

Bhopal Metro: राजधानी भोपाल का मेट्रो प्रोजेक्ट लगातार चर्चा में है, उम्मीद है कि अक्टूबर के अंत तक इसका ट्रायल रन शुरू हो जाएगा। फिलहाल भोपाल मेट्रो के इस रूट पर साउंडप्रूफ मेट्रो दौड़ाने की तैयारी पर काम किया जाएगा...

less than 1 minute read
Oct 04, 2025

Bhopal Metro: एम्स से लेकर हबीबगंज और इसी तरह के आबादी व संवेदनशील क्षेत्रों में मेट्रो साइलेंस मोड में दौड़ेगी। यहां मेट्रो को साउंड प्रूफ करने के लिए लाइन से चार मीटर ऊंचाई तक एक्रेलिक बैरियर स्थापित किए जाएंगे। इससे जब मेट्रो 80 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी तो आसपास के क्षेत्रों में न मेट्रो की आवाज पहुंचेगी न इससे उत्पन्न होने वाला कंपन महसूस होगा। गौरतलब है कि मेट्रो को साउंड प्रूफ करने के लिए मेट्रो रेल कारपोरेशन ने बकायदा अध्ययन कराया था। इसकी रिपोर्ट के आधार पर ही अब एक्रेलिक बैरियर स्थापित करना तय किया गया है। अगले माह इसके लिए काम शुरू होगा।

ये भी पढ़ें

दालें महंगी, मूंग के भाव आसमान पर, बढ़ने वाली हैं तेल की कीमतें

सवा करोड़ रुपए में ट्रांसपेरेंट शीट लगेगी

मेट्रो (BhopalMetro) की आवाज व कंपन आसपास के क्षेत्रों की शांति भंग न करें, इसके लिए करीब सवा करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। एक्रेलिक बैरियर के लिए ट्रांसपेरेंट शीट का उपयोग किया जाएगा। यानि लोगों को मेट्रो नजर आएगी, लेकिन उसकी आवाज और कंपन महसूस नहीं होगा।

इसलिए जरूरी

मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर एम्स जैसे अस्पताल से शुरू होते हुए, शहर के शांत क्षेत्रों में शामिल साकेत नगर, अल्कापुरी, अरेरा कॉलोनी से होकर गुजरता है। जमीन से करीब 11 मीटर की ऊंचाई पर मेट्रो का एलिवेटेड कॉरिडोर सीधे घरों से नजर आता है। एक्सपर्ट्स का कहना है जब मेट्रो अपनी पुरी रफ्तार यानि 80 से 90 किमी प्रतिघंटा से चलेगी तो इससे कॉरिडोर में कंपन होगा जो आसपास भी महसूस होगा। इससे ही आसपास के निर्माणों को बचाना जरूरी है।

जीवन रेखा बने मेट्रो

मेट्रो (Bhopal Metro) चले और शांति भी बनी रहे, इसके लिए तकनीकी स्तर पर टीम काम कर रही है। मेट्रो इस शहर की जीवन रेखा बने, इसके लिए हम संकल्पित है।

- एस चैतन्य कृष्णा, एमडी, मेट्रो रेल कारपोरेशन

ये भी पढ़ें

एमपी से गुम होने वाली नाबालिग लड़कियों को लेकर PHQ का चौंकाने वाला खुलासा

Published on:
04 Oct 2025 04:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर