BEd Colleges MP : अगर आप बी.एड कॉलेज में एडमिशन लेने की योजना बना रहे हैं तो पहले ये सुनिश्चित कर लें कि, जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेने जा रहे हैं उसे मान्यता प्राप्त है भी या नहीं।
BEd Colleges MP :मध्य प्रदेश के बी.एड कॉलेजेस में पढ़ाई के लिए एडमिशन लेने वालों के लिए बेहद काम की खबर सामने आई है। अगर आप बी.एड कॉलेज में एडमिशन लेने की योजना बना रहे हैं तो पहले ये सुनिश्चित कर लें कि, जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेने जा रहे हैं उसे मान्यता प्राप्त है भी या नहीं। एनसीटीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जांच करें। ये ध्यान रखें कि, अगर किसी कॉलेज की मान्यता रद्द हो चुकी है तो इसका मतलब है कि कॉलेज को अब शिक्षा प्रदान करने की अनुमति नहीं है।
दरअसल राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने मध्य प्रदेश के 11 बी.एड कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी है। ये सभी कॉलेज नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। हर साल भेजी जाने वाली परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट जमा नहीं की गई थी। सूची के अनुसार, ग्वालियर के दो कॉलेज ऋषिकुल ग्रुप ऑफ बीएड कॉलेज, गोविंदपुरी और फरीदा एजुकेशन सोसाइटी सत्यदेव नगर की मान्यता रद्द की गई है।
इसकी पुष्टि पश्चिमी क्षेत्रीय समिति के चेयरमैन डॉ. शैलेश नारायण भाई जाला द्वारा जारी की गई बैठक की कार्यवृत्त (मिनिट्स) में की गई है। भोपाल के श्री साईंनाथ महाविद्यालय और भोज विश्वविद्यालय (ओपन यूनिवर्सिटी) सहित तीन कॉलेज, रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विवि और नीरांचलम शिक्षा महाविद्यालय, सतना के स्वामी नारायण दास शिक्षा कॉलेज और सागर के पंडित बीडी मेमोरियल बीएड कॉलेज, द्रोणाचार्य एकेडमी और पंडित मेमोरियल बीएड कॉलेज की मान्यता रद्द की गई है।