Power Cut : विभाग की ओर से शहरवासियों से अपील की गई है कि, बिजली से जुड़े जरूरी काम अपने क्षेत्र में बिजली कटौती होने पहले ॉनिपटा लें, ताकि बड़ी परेशानी से बच सकें।
Power Cut :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार 13 सिंतबर को एक बार फिर शहर के अलग-अलग करीब 35 इलाकों में 2 से 5 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कंपनी के अनुसार, मेंटेनेंस कार्य के चलते ये कटौती की जा रही है, जिसकी वजह से बिजली सप्लाई से होने वाले कार्य प्रभावित होंगे।
ऐसे में बिजली विभाग की ओर से शहर के लोगों से अपील की गई है कि, बिजली से जुड़े जरूरी काम अपने क्षेत्र में बिजली कटौती होने पहले ही निपटा लें, ताकि बड़ी परेशानी से बच सकें।
आनंद नगर, शंकर गार्डन, राजीव गांधी कॉलोनी, न्यू मार्केट, गुप्ता कॉलोनी, राहुल नगर, एमपी-एमएलए क्वार्टर, जवाहर चौक, टीटी नगर, गंगोत्री भवन, मीनाक्षी अपॉर्टमेंट, रिगालिया, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, शिरीन कॉम्पलेक्स, बादशाह अपॉर्टमेंट, मिसरोद फेस-1 और सलैया।
दीपड़ी, रिदम पार्क, समरधा टोला, सिग्नेचर S-9 और आसपास के इलाके।
फाइन एवेन्यू फेस 2-3, ऑनेक्स पैलेस, आम्र स्टेट, ललिता नगर, अंकित परिसर और आसपास।
हथाईखेड़ा, ऋषिपुरम, आईवीआरआई कॉलोनी, कॉरपोरेट कॉलोनी, गुप्ता कॉलोनी, प्रेस कॉलोनी और आसपास के इलाके।