
एक दिन में 50 रोटियां खा लेती है महिला, फिर भी.. (Photo Source- Patrika)
Rajagarh News : मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक महिला को खाने की अजीबो-गरीब बीमारी हो गई है। बताया जा रहा है कि, महिला दिनभर में 50 से ज्यादा रोटियां खा लेती है। हैरानी की बत तो ये है कि, महिला इतना खाने के बावजूद कमजोरी महसूस करती है। हालात ये हैं कि, अब महिला की बीमारी ने उसके ससुराल वालों को ही नहीं, बल्कि मायके वालों तक को परेशान करके रख दिया है।
महिला की बीमारी ठीक कराने के उद्देश्य से ससुराल वाले उसे लेकर अबतक राजगढ़ से राजस्थान के कोटा और झालावाड़ के साथ साथ एमपी के इंदौर, भोपाल, राजगढ़ और ब्यावरा में इलाज करवा चुके हैं। जबकि, मायके वाले भी उसे लेकर देश-प्रदेश में घूम चुके हैं, बावजूद इसके उन्हें कहीं से कोई राहत नहीं मिल सकी है। दोनों परिवारों की मानें तो महिला आज भी रोजाना 50 से अधिक रोटियां खा लेती है और उसकी कमजोरी भी लगातार बढ़ती जा रही है।
जिले के सुठालिया कस्बे के पास नेवज गांव की रहने वाली 28 वर्षीय महिला मंजू सौंधिया तीन साल पहले तक आम जीवन जी रही थी। तीन साल पहले उसे ये अजीब सी बीमारी हुई। मंजू ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, उसके दो बच्चे हैं। पहले वो घर-परिवार के काम करती थी, लेकिन इस बीमारी ने उसका जीना मुश्किल कर दिया है। मंजू के अनुसार, वो अब दिनभर रोटी खाती और पानी पीती है, बावजूद इसके उसे भूख लगती रहती है।
महिला की बीमारी को लेकर शहर के एक डॉक्टर कोमल दांगी ने मीडिया को बताया कि, आज से 6 महीने पहले मंजू घबराहट की शिकायत लेकर आई थी। उसे भर्ती कर उपचार किया गया। कुछ दिन बाद वो दोबारा आई और कमजोरी की शिकायत की, जिसके चलते उसे मल्टीविटामिन की दवाएं देकर दवाओं को नियमित रूप से खाने की सलाह दी थी। डॉ. दांगी के अनुसार, ये साइकियाट्रिक डिसऑर्डर मालूम हो रहा है, क्योंकि मंजू को लगता है कि उसने खाना खाया ही नहीं और इसी अशांति को दूर करने के लिए वो बार-बार रोटी खाती और पानी पीती रहती है।
डॉ. दांगी ने मंजू को भोपाल के मनोचिकित्सक आरएन साहू को दिखाने को कहा। लेकिन जब मनोचिकित्सक को दिखाया गया तो उन्होंने इसे किसी तरह की मानसिक बीमारी मानने से इंकार कर दिया। परिवार अब मदद की आस लगाए बैठा है।
बताया गया कि अन्य दवाएं लेने पर मंजू को लूज मोशन की समस्या होती है, इसलिए वह दवाएं नहीं ले पा रही। डॉ. दांगी ने परिवार को सलाह दी कि मंजू की रोटी खाने की आदत धीर धीरे छुड़ाने की कोशिश करें। उसे खिचड़ी, फल या अन्य खाद्य पदार्थ खिलाएं, ताकि उसकी रोटी खाने की आदत में सुधार हो।
मंजू के भाई चंदरसिंह सौंधिया का कहना है कि, मंजू का विवाह सिंगापुरा के राधेश्याम सौंधिया से हुआ है। उसकी एक 6 साल की बेटी है और एक 4 साल का बेटा है। बच्चे ससुराल में रह रहे हैं तो वहीं, मंजू कुछ दिन मायके तो कुछ दिन ससुराल में रहती है। मंजू के भाई के अनुसार, पहले उसे टाइफाइड हुआ था, जिससे वह ठीक हो गई, लेकिन उसके बाद से ही करीब तीन साल से उसे रोटी खाने की अजीब बीमारी सता रही है। भाई के अनुसार, मंजू रोजाना 50 से ज्यादा रोटियां खा लेती है।
परिजन का कहना है कि, ससुराल और मायके वाले लगातार इलाज करा रहे हैं। जो जहां का कह रहा है, वहां जाकर इलाज कराते हैं, लेकिन अबतक इस अजीब बीमारी में कोई राहत नहीं लगी है। महिला का इलाज करा कराकर दोनों ही परिवारों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। ऐसे में अब परिवार सरकारी मदद की आस लगाए बैठे हैं।
Published on:
11 Sept 2025 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
