भोपाल

एमपी में क्यों नहीं थम रहे सड़क हादसे? ये 5 एक्सीडेंट्स आपके रोंगटे खड़े कर देंगे

MP Road Accidents : मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंदौर में स्कूटी सवार दो युवतियों की सड़क हादसे में मौत ने एक बार फिर प्रदेश को दंग करके रख दिया है। लेकिन, ये कोई पहला दर्दनाक सड़क हादसा नहीं, सूबे में तेज रफ्तार और ड्रिंक एंड ड्राइव आए दिनों लोगों के लिए काल बनता रहता है।

4 min read
Sep 16, 2024

MP Road Accidents :एमपी में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसका हालिया सनसनीखेज उदाहरण शनिवार-रविवार की दरमियानी रात इंदौर में देखने को मिला, जहां स्कूटी पर सवार दो युवतियों को रॉन्ग साइड में आती एक रईसजादे की तेज रफ़्तार लग्जरी BMW कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार एक युवती 15 फ़ीट उछलकर दूर एक खंबे से जाकर टकराई, जबकि दूसरी को कार अपने साथ घसीटते हुए 50 फ़ीट दूर तक ले गई। हादसे में दोनों लड़कियों की जान चली गई। इधर, मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए कार चालक गजेंद्र नामक एक रईसजादे को भी दबोच लिया, जिसने बड़ी बेशर्मी और आसानी से बोल दिया- मैं जल्दी में था, लेकिन पुलिस पड़ताल में पता चला कि वो एक तो पहले ही शराब के नशे में था, उसके बाद भी अपने सीनियर की बर्थडे में शराब पार्टी करने जा रहा था। यानी जिस काम की उसे जल्दी थी वो शराब पार्टी थी और उसकी इस जल्दी ने दो जानें ले लीं।

हालांकि, प्रदेश में यह एकलौता मामला नहीं है जहां इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा और जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। बावजूद इसके प्रदेश में तेज रफ़्तार और ड्रिंक एंड ड्राइव के चलते लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। हालांकि, प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर गौर करें तो इसके आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं। क्योंकि, सूबे में हर रोज ही सड़क दुर्घटनाओं में सेकड़ों लोग घायल होते हैं। इनमें से दर्जनों की जान भी चली जाती है। लेकिन हम आज आपको उन सड़क हादसों के बारे में बताएंगे, जो साल 2024 में खासा चर्चा में आ गए थे। आइये जानें…।

( एक्सीडेंट नंबर-1 ) राजगढ़ में 13 लोगों की मौत

राजगढ़ जिले में एक ऐसी ही दुर्घटना हुई थी जहां शादी में जा रहे 20 बारातियों की जान चली गई थी और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। यहां 3 जून 2024 की दरमियानी रात में एक ट्रेक्टर और बारातियों को सवार कर ट्रॉली की भिड़ंत हो गई थी। इस घटना में जीवित बची एक महिला ने पुलिस को बताया था कि बारातियों को ले जाने से पहले ट्राली का ड्राइवर नशे में धुत्त था और वह बिना किसी सुद के तेज रफ्तार में ट्राली भगाए जा रहा था। यह दुर्घटना राजगढ़ जिला मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर और राजस्थान सीमा से लगभग 800 मीटर दूर पिपोल्डी में हुई।

( एक्सीडेंट नंबर-2 ) पांढुर्णा में पलटी बस, 6 लोगों की मौत

पिछले साल बने नए जिले पांढुर्णा में एक दर्दनाक हादसा हुआ था। यहां 25 अगस्त को भोपाल से हैदराबाद जा रही तेज रफ़्तार बस पलट गई जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी और 38 लोग बुरी तरह घायल हुए थे। इस घटना को लेकर केबिन में बैठकर यात्रा कर रहे यात्री ने खुलासा किया था कि चालक नशे में था और तेज रफ्तार से बस चला रहा था। घटना में बचे यात्रियों ने बताया कि चालक बस को 110 की रफ़्तार से भगा रहा था और बारिश की वजह से सड़क में फिसलन होने की वजह से यह हादसा हुआ था।

( एक्सीडेंट नंबर-3 ) राजधानी में मैनिट के छात्र की मौत

राजधानी भोपाल में एक तेज रफ़्तार स्विफ्ट कार ने राज्य के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में से एक मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) में पीएचडी की पढाई करने वाले छात्र को मौत के घाट उतार दिया था। मैनिट में पीएचडी कर रहे राहुल सिंह को भोपाल के नेहरू नगर स्थित मधुरम चौराहा रामेश्वरी गेट के पास एक स्विफ्ट कर ने जोरदार टक्कर मार दी थी। चश्मदीदों के अनुसार, राहुल को टक्कर मारने वाली स्विफ्ट कार में 1 लड़की सहित 4 नाबलिक स्कूली छात्र सवार थे। राहुल के पिता प्रोफेसर है और भाई भोपाल के जाने-माने डॉक्टर्स में से एक थे। यह घटना इसी सितंबर के महीने की 4 तारीख को हुई थी।

( एक्सीडेंट नंबर-4 ) गुना में नशे में धुत्त ड्राइवर ने भाजपा नेताओं को कुचला

इस साल अप्रैल के माह में गुना मेंएक दर्दनाक घटना सामने आई थी जिसमे भाजपा के दो युवा नेताओं को नशे में धुत्त ड्राइवर ने अपनी कार से ठोकर मारकार जान से मार दिया था। मामला यह था कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इंतज़ार में 3 भाजपा नेता जिला मंत्री आनंद रघुवंशी मगराना, कमलेश यादव और सरपंच संघ अध्यक्ष मनोज धाकड़ सड़क किनारे खड़े हुए थे। तभी एक नशे में धुत्त ड्राइवर ने अपनी तेज रफ़्तार वाली कार से तीनों को ठोकर मार दी। इस ठोकर में रघुवंशी मगराना और कमलेश यादव की मृत्यु हो गई थी जबकि मनोज धाकड़ गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

( एक्सीडेंट नंबर-5 ) उमरिया में नशे में धुत स्कूटी चालक की मौत

इसी साल महाशिवरात्रि के मौके पर 8 मार्च को उमरिया जिले से एक ऐसी ही घटना सामने आयी थी। यहां चंदिया थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे 43 के बरम बाबा ढाबा में खाए एक हाइवा ट्रक से नशे में धुत्त स्कूटी पर सवार 3 लोग टकरा गए। नशे में धुत स्कूटी चालक भरत खट्टर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बाकि बचे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया था यह तीनों ही नशे में धुत्त थे और तेज रफ़्तार से स्कूटी चला रहे थे। तेज रफ्तार और नशे के कारण उनका स्कूटी पर से नियंत्रण हट गया और वह हाइवा के पिछले हिस्से में घुस गए।

साल 2023 के आंकड़े भी डराने वाले

आपको बता दें कि, पिछले साल भी ऐसी घटनाओं के आंकड़े भी डराने वाले रहे थे। पुलिस प्रशिक्षण अनुसंधान संस्थान द्वारा किए गए शोध के दौरान सामने आया था कि साल 2023 में 55,327 सड़क हादसों में कुल 13,798 मौतें हुई थी। इनमे से 10,360 लोगों की जान तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण गई। वहीँ शराब पीकर गाड़ी चलाने की घटनाओं में 345 लोगों की मौत हुई थे। इसके अलावा 3,500 से अधिक लोग हिट एंड रन की घटनाओं के शिकार हुए थे।

Published on:
16 Sept 2024 04:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर