भोपाल

Train Accident: भोपाल के पास रेल हादसा, ट्रैक से उतरे 50 किमी की रफ्तार से दौड़ती ट्रेन के डिब्बे, मचा हड़कंप

Train Accident goods train coaches derailed between Misrod and Mandideep in MP मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पास रेल हादसा हुआ है।

less than 1 minute read
Sep 16, 2024
Train Accident goods train coaches derailed between Misrod and Mandideep in MP

Train Accident: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पास रेल हादसा हुआ है। यहां मिसरोद और मंडीदीप के बीच ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। 50 किमी की रफ्तार से दौड़ती ट्रेन के​ डिब्बे ट्रेक पर उतर गए। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एक पार्सल गाड़ी के साथ यह हादसा हुआ जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

सोमवार को दोपहर करीब 12.30 बजे पार्सल गाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। मिसरोद और मंडीदीप रेलवे स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ। लोको पायलट ने तुरंत घटना की सूचना स्टेशन मास्टर के साथ ही कंट्रोल रूम को भी दे दी। हादसे से रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ है।

जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय ट्रेन 50 किमी की रफ्तार से चल रही थी। ट्रेन पटरी से कैसे उतरी, इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है।

पिछले एक माह में एमपी में ट्रेन एक्सीडेंट की करीब आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं। दो दिन पहले ही शहडोल में भी एक ट्रेन पटरी से उतरी थी। इससे पहले जबलपुर में इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी।

भोपाल रेल मंडल में हुए हादसे के बाद पार्सल गाड़ी के लोको पायलट ने वॉकी-टॉकी से स्टेशन मास्टर और कंट्रोल रूम को घटना से अवगत कराया। पटरी से उतर जाने के बाद पार्सल गाड़ी लाइन पर ही खड़ी रही। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे से रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ।

Updated on:
17 Sept 2024 12:51 pm
Published on:
16 Sept 2024 04:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर