Weather Alert in MP: सोमवार को इस सीजन का पहला सबसे गर्म दिन रहा और शहर का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री पर पहुंच गया, दिन में तपिश के कारण रात के तापमान में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला का कहना है कि हवा का पैटर्न दक्षिणी होने लगा है, ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इस बार मार्च के अंतिम सप्ताह से ही एमपी में भीषण गर्मी कहर ढाएगी...
Weather Alert in MP: मार्च के दूसरे सप्ताह से ही शहर में गर्मी के तेवर तीखे (Weather Alert in MP) होने लगे हैं। एक ओर दिन में तीखी धूप लोगों को बेहाल करने लगी है, वहीं तपिश के कारण अब रात में भी गर्मी का अहसास होने लगा है। सोमवार को इस सीजन का पहला सबसे गर्म दिन रहा और शहर का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री पर पहुंच गया, दिन में तपिश के कारण रात के तापमान में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
ऐसे में न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री दर्ज किया गया। 17 साल बाद मार्च के दूसरे सप्ताह में ही न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के पार पहुंचा है। इसके पहले 12 मार्च 2008 को न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री पर पहुंचा था। पिछले सालों का ट्रेंड देखे तो मार्च के तीसरे या चौथे सप्ताह से न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के पार पहुंचते हैं, लेकिन इस बार दूसरे सप्ताह में ही न्यूनतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दिखाई दी है। इसका कारण यह है कि इन दिनों तीखी धूप खिल रही है, साथ ही हवा का रुख भी दक्षिणी, दक्षिण पूर्वी होने लगा है।
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला का कहना है कि हवा का पैटर्न दक्षिणी होने लगा है, ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इसके कारण दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है। जहां तक न्यूनतम तापमान की बात है, पहले और दूसरे सप्ताह में तापमान 15 से 20 डिग्री के बीच ही रहता है, तीसरे और चौथे सप्ताह से न्यूनतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होती है, लेकिन इस बार दूसरे सप्ताह में ही न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के पार पहुंच गया है। पिछले सप्ताह न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पर था, ऐसे में एक सप्ताह के भीतर ही तापमान में 11 डिग्री की अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। मार्च के आखिरी सप्ताह में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार भी पहुंच सकता है। ऐसे में आखिरी सप्ताह में लू जैसी स्थिति भी बन सकती है।
शहर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान इन दिनों सामान्य से अधिक बने हुए है। सोमवार को अधिकतम तापमान 35.4 और न्यूनतम 21.3 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से 3.2 तो न्यूनतम तापमान 5.2 अधिक रहा। ऐसे में रात में भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा और पंखे चलाने पड़े।
प्रदेश में सोमवार को धार और रतलाम सबसे गर्म रहे और यहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री पर पहुंच गया। इसी प्रकार चार बड़े शहरों में इंदौर सबसे गर्म रहा। भोपाल में भी रविवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में लगभग एक डिग्री की बढ़ोतरी हो गई और तापमान 35.4 डिग्री पर पहुंच गया। इस सीजन में पहली बार तापमान 35 डिग्री के पार पहुंचा है। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान में भी लगभग चार डिग्री की बढ़ोतरी हुई और तापमान 21.3 डिग्री पर पहुंच गया।