भोपाल

एमपी में रजिस्ट्री की तमाम झंझटें खत्म, कहीं से भी कर सकेंगे प्रापर्टी का ऑनलाइन पंजीयन

You can register your property online from anywhere in MP मध्यप्रदेश में प्रापर्टी की रजिस्ट्री कराने की प्रक्रिया बेहद सरल और सुलभ बनाई जा रही है।

2 min read
Dec 30, 2024
You can register your property online from anywhere in MP

मध्यप्रदेश में प्रापर्टी की रजिस्ट्री कराने की प्रक्रिया बेहद सरल और सुलभ बनाई जा रही है। जमीन, मकान या प्लॉट की रजिस्ट्री में आनेवाली तमाम दिक्कतें खत्म की जा रहीं हैं। इसके लिए कई कवायदें चल रहीं हैं जिसके अंतर्गत अब ऑनलाइन रजिस्ट्री भी की जाएगी। भोपाल में बैठे साइबर सब रजिस्ट्रारों के माध्यम से देश विदेश या प्रदेश के किसी भी जिले की प्रापर्टी की रजिस्ट्री करवाई जा सकेगी। नई व्यवस्था का ट्रायल भी हो चुका है। दो विदेशी खरीदारों की प्रापर्टी की ऑनलाइन रजिस्ट्री की जा चुकी है।

एमपी में जमीन, मकान, प्लॉट आदि की रजिस्ट्री कराना अब बेहद आसान हो जाएगा। रजिस्ट्री का काम ऑनलाइन कराया जा सकेगा। इसके लिए अरेरा हिल्स के पंजीयन भवन में साइबर रजिस्ट्री कार्यालय प्रांरभ किया जा रहा है। यहां साइबर सब रजिस्ट्रार बैठेंगे जो प्रदेश की किसी भी प्रापर्टी की रजिस्ट्री कर देंगे।

रजिस्ट्री की नई वर्चुअल व्यवस्था में स्लाट बुकिंग से लेकर अन्य सभी काम ऑनलाइन ही किए जाएंगे। नए साल में ही नई व्यवस्था चालू हो जाएगी। सॉफ्टवेयर संपदा-2 की शुरुआत के बाद ऑनलाइन सुविधा शुरू की जा रही है। मध्यप्रदेश या देश विदेश के खरीदार पंजीयन शुल्क जमा कर इस सुविधा का लाभ उठा सकेगा।

ऑनलाइन रजिस्ट्री के लिए साइबर पंजीयन कार्यालय में अत्याधुनिक मशीनें, कंप्यूटर और कैमरे लगाए जा रहे हैं। यहां करीब 10 साइबर सब रजिस्ट्रार बैठेंगे।

ऑनलाइन रजिस्ट्री कराने के लिए खरीदार को वर्चुअल श्रेणी में स्लाट बुक कराने होंगे। ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंस से रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी होगी। इस प्रकार खरीदार को इधर उधर जाने की जरूरत ही नहीं रहेगी। हांगकांग से भोपाल और हालैंड से इंदौर में जमीन की ऑनलाइन रजिस्ट्री की भी जा चुकी है।

एक नजर में योजना
एमपी में होगी ऑनलाइन रजिस्ट्री
प्रदेश, देश-विदेश कहीं से करा सकेंगे पंजीयन
साइबर सब रजिस्ट्रार करेंगे पंजीयन
भोपाल में बन रहा साइबर पंजीयन कार्यालय
वर्चुअल श्रेणी में कराना होगा स्लाट बुक

Updated on:
30 Dec 2024 05:50 pm
Published on:
30 Dec 2024 05:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर