बीजापुर

खात्मे की ओर नक्सलवाद: नेशनल पार्क एरिया में 3 दिन के अंदर मारे गए 7 नक्सली, 2 बड़े लीडर भी ढेर, जारी है ऑपरेशन…

Bijapur Encounter: बीजापुर के 2799 वर्ग किमी में फैले जिस नेशनल पार्क इलाके को नक्सली अब तक सबसे महफूज माना करते थे वह अब उनके लिए एनकाउंटर जोन बन चुका है।

less than 1 minute read
Jun 08, 2025
नेशनल पार्क बना एनकाउंटर (फोटो सोर्स- X हैंडल)

Bijapur Encounter: बीजापुर के 2799 वर्ग किमी में फैले जिस नेशनल पार्क इलाके को नक्सली अब तक सबसे महफूज माना करते थे वह अब उनके लिए एनकाउंटर जोन बन चुका है। फोर्स ने नेशनल पार्क के एक बड़े हिस्से को घेरा हुआ है और जवान लगातार सर्चिंग करते हुए नक्सलियों को ढेर कर रहे हैं।

बीजापुर पुलिस ने शनिवार को एक आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 5 से 7 तारीख के बीच कुल 7 नक्सली नेशनल पार्क एरिया में मारे गए हैं। 5 तारीख को सेंट्रल कमेटी का मेंबर और एक करोड़ का इनामी सुधाकर मारा गया। इसके बाद तेलंगाना स्टेट कमेटी के मेंबर और मोस्ट वांटेड नक्सली 25 लाख के इनामी भास्कर को 6 जून को ढेर किया गया।

7 जून को बीजापुर पुलिस ने बताया कि इन दो बड़े नक्सलियों के साथ तीन पुरुष और दो महिला नक्सली भी मारे गए हैं। इनकी अभी पहचान नहीं हुई है। मुठभेड़ स्थल से एके 47 जैसे हथियार के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है। फोर्स ऑपरेशन से लौटी नहीं है और आने वाले दिनों में नक्सलियों के मारे जाने का आंकड़ा बढ़ सकता है।

कुछ जवान घायल

पुलिस के मुताबिक कुछ जवान इस दौरान घायल हुए हैं। कुछ सर्पदंश और मधुमक्खी काटने से घायल हुए हैं। जवानों में डिहाइड्रेशन जैसी दिक्कत भी है। हालांकि सभी की हालत सामान्य है। इस बीच नेशनल पार्क और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन और एरिया डॉमिनेशन अभियान अब भी जारी है।

Published on:
08 Jun 2025 08:27 am
Also Read
View All

अगली खबर