CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी कायरता का परिचय देते हुए दो निर्दोष ग्रामीणों मौत के घाट उतार दिया।
CG Naxal News: एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने ग्रामीणों में दहशत बनाए रखने के लिए दो निर्दोष ग्रामीण की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने दो ग्रामीण को मुखबिरी का आरोप लगाकर मौत के घाट उतार दिया। नक्सलियों द्वारा मारे जाने वाले ग्रामीण राजू कारम और मुन्ना माडवी का नाम बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात 3 फरवरी को बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के बुड़गह चेरु में नक्सलियों ने दो निर्दोष ग्रामीण पर मुखबिरी का आरोप लगाकर बेहरमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में ग्रामीणों के बीच दहशत फैल गया है। बता दें कि इन दिनों लगातार नक्सलियों के खात्मे और सरेंडर से अन्य माओवादी बौखला गए हैं। ऐसे में गांव में निर्दोष लोगों पर मुखबिरी का आरोप लगाकर खौफनाक सजा दे रहे हैं।
CG Naxal News: दरअसल, बीते सप्ताह भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशामुंडी गांव में नक्सलियों ने 41 वर्षीय भदरू सोढ़ी को उनके घर में घुसकर मौत के घाट उतार दिया था। हत्या के बाद नक्सलियों ने मृतक के शव के पास एक पर्चा छोड़ा, जिसमें भदरू सोढ़ी को गद्दार घोषित किया गया। पर्चे में नक्सलियों ने आरोप लगाया कि भदरू सलवा जुडूम का समर्थन करते थे और पार्टी की जानकारी पुलिस को देते थे। इस आधार पर उन्हें मौत की सजा दी गई।