बीजापुर

CG News: बीजापुर में नक्सलियों की हिंसा की कोशिश, IED ब्लास्ट की चपेट में आया ग्रामीण

CG News: घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत घायल को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

less than 1 minute read
बीजापुर में IED ब्लास्ट की चपेट में आया ग्रामीण (Photo source- Patrika)

CG News: बीजापुर जिले के संवेदनशील इलाकों में नक्सलियों की हिंसा फैलाने की साजिश एक बार फिर सामने आई है। मंगलवार सुबह ईलमिड़ी थाना क्षेत्र के गुंजेपर्ती गांव में प्रेशर आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया।

ये भी पढ़ें

बीजापुर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, दोनों तरफ से चल रही ताबड़तोड़ फायरिंग

CG News: उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया

मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 8 बजे की है, जब ग्राम ईलमिड़ी निवासी प्रमोद ककेम अपने रिश्तेदार के घर गुंजेपर्ती गांव आया हुआ था। रोजमर्रा की तरह नहाने के लिए वह गांव के पास स्थित एक नाले की ओर गया, तभी अचानक नक्सलियों के पूर्व में लगाए गए प्रेशर आईईडी पर उसका पैर पड़ा।

जोरदार विस्फोट में प्रमोद के दोनों हाथों की हथेलियां बुरी तरह जमी हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत घायल को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उसूर रेफर कर दिया गया। फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में है।

जवानों ने इलाके में किया सर्च ऑपरेशन

CG News: घटना के बाद मौके पर सुरक्षा बलों ने पहुंचकर इलाके में सघन सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दी। आशंका जताई जा रही है कि यह आईईडी लंबे समय से इलाके में प्लांट किया गया था।

ये भी पढ़ें

नक्सली मना रहे अपने साथियों की शहादत, 18 महीने में 540 माओवादी ढेर, बस्तर में ही मारे गए 450 से अधिक

Updated on:
06 Aug 2025 02:22 pm
Published on:
06 Aug 2025 02:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर