
10 आईईडी बरामद (Photo source- Patrika)
CG Naxal: अबुझमाड़ के घने जंगलों में पुलिस और सुरक्षा बलों की सतर्कता एक बड़ी घटना को टालने में सफल रही। धुरबेड़ा इलाके में सर्चिंग अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए 10 प्रेशर आईईडी बम बरामद कर उन्हें सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नारायणपुर जिले में बढ़ते पुलिस दबाव और आक्रामक कार्यप्रणाली से नक्सल संगठन बौखलाया हुआ है। आमने-सामने की लड़ाई से बचते हुए अब वे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर आईईडी जैसे घातक हथियारों का उपयोग कर रहे हैं।
CG Naxal: इसी रणनीति के तहत नक्सलियों ने धुरबेड़ा क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए बम प्लांट किए थे। लेकिन पुलिस की सतर्कता और सावधानी से चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
Published on:
01 Jun 2025 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
