7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Naxal Surrender: 10 लाख के इनामी नक्सल कमांडर ने पत्नी सहित कर दिया सरेंडर, पुलिस को मिली सफलता..

CG Naxal Surrender: राजनांदगांव जिले में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी व राजनांदगांव जिले मेें नक्सल संगठन लगभग खात्मे की ओर है।

2 min read
Google source verification
CG Naxal Surrender: 10 लाख के इनामी नक्सल कमांडर ने पत्नी सहित कर दिया सरेंडर, पुलिस को मिली सफलता..

CG Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी व राजनांदगांव जिले मेें नक्सल संगठन लगभग खात्मे की ओर है। दम तोड़ रहे नक्सल आंदोलन के बीच माड़ डिवीजन के प्रेस टीम कमांडर हार्डकोर नक्सली पवन तुलावी ने पत्नी पायके ओयाम के साथ लाल आतंक का रास्ता छोड़कर गुरुवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। सरेंडर नक्सल दंपती पर 10 लाख का ईनाम घोषित है।

मामले की प्रेसवार्ता में खुलासा करते मोहला-मानपुर एसपी वायपी सिंह ने बताया कि जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरडी, केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल व जिला पुलिस द्वारा प्रभावित क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और माड़ के हार्डकोर नक्लल दंपती ने लाल आतंक का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौट आत्मसमर्पण किया है।

यह भी पढ़ें: CG Naxal Surrender: सरकार की नीति या डर! 16 लाख की इनामी 2 महिला नक्सलियों ने किया सरेंडर, बड़ी वारदातों में रही शामिल

CG Naxal Surrender:दोनों पर था 5-5 लाख रुपए का इनाम

एसपी सिंह ने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सली पवन तुलावी उर्फ सोमवाव पिता मलिंग साय निवासी दोरदे थाना मदनवाड़ा जिला मोहला-मानपुर माड़ डिवीजन कमेटी में प्रेस यूनिट कमांडर था। वहीं उसकी पत्नी पायके ओयाम निवासी ताड़बलला थाना भैरमगढ़ केन्द्रीय कमेटी सदस्य सोनु उर्फ भूपति की सुरक्षा सुरक्षा गार्ड थी। पवन तुलावी सन 2008 में मदनवाड़ा-कोडेकुर्से एलओएस में भर्ती होने के बाद 2009 से 2012 तक पल्लेमाड़ीएलओएस में काम किया।

2020 से अब तक माड़ डिवीजन में प्रेस यूनिट कमांडर के पद पर था। इसके उपर 5 लाख का ईनाम घोषित है। वहीं उसकी पत्नी पायके ओयाम 2011 में नक्सल संगठन में शामिल हुई और 2014 में केन्द्रीय कमेटी एवं पोलित ब्यूरो सदस्य सोनू उर्फ भूपति की सुरक्षा गार्ड टीम में सदस्य थी। इस पर भी 5 लाख का ईनाम घोषित था।