बीजापुर

CRPF Jawan Death: करंट लगने से CRPF जवान की मौत, पार्थिव शरीर को गृहग्राम के लिए किया गया रवाना

CG News: केरिपु बल कैम्प गंगालूर 195 बटालियन सी कंपनी में पदस्थ आरक्षक सुजॉय पाल की विद्युत करेंट लगने से हुई मौत। सूचना पर थाना गंगालूर में मर्ग इंटिमेशन कायम कर शव का पीएम कराया गया है।

less than 1 minute read

CRPF Jawan Death: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां करंट लगने से सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई। यह मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने की है।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार 21 अप्रैल को कैंप में पदस्थ आरक्षक को शाम 06ः15 बजे विद्युत करेंट लगने से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगालूर भर्ती किया गया था। जहां उपचार के दौरान आरक्षक की मौत हो गई।

CRPF Jawan Death: जानकारी के अनुसार, हादसा गंगालूर स्थित सीआरपीएफ कैंप में हुआ। करंट लगने के तुरंत बाद जवान को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक जवान की पहचान 195वीं बटालियन में पदस्थ सुजाय पॉल के रूप में हुई है।

पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जवान के पार्थिव शरीर को चॉपर के माध्यम से हायर सेंटर रायपुर भेजा गया। वहीं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही उपरान्त आरक्षक के शव को गृहग्राम Bagdah, District North 24 Pargana State West Bengal के लिए रवाना किया गया है।

Published on:
22 Apr 2025 10:03 am
Also Read
View All

अगली खबर