CG Naxal Encounter: गढ़चिरौली जिले में एक मुठभेड़ हुई इसमें सी-60 और सीआरपीएफ के जवानों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया।
CG Naxal Encounter: नक्सली बस्तर से लेकर महाराष्ट्र तक अब सुरक्षित नहीं है। बारिश से पहले सफाए की डेडलाइन के बीच लगातार ऑपरेशन लॉन्च हो रहे हैं। शुक्रवार को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर गढ़चिरौली जिले में एक मुठभेड़ हुई इसमें सी-60 और सीआरपीएफ के जवानों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ गढ़चिरौली जिले के एफओबी कवांडे के पास छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर हुई।
पुलिस को नक्सलियों के समूह के मूवमेंट की जानकारी मिली थी। एडिशनल एसपी रमेश और 12 सी-60 पार्टियों के 300 कमांडो और सीआरपीएफ की एक टुकड़ी को गुरुवार दोपहर कवांडे और नेलगुंडा से इंद्रावती के तट की ओर भेजा गया था। ऑपरेशन के दौरान भारी बारिश हो रही थी। फिर भी जवानों ने ऑपरेशन जारी रखा। शुक्रवार सुबह जब घेराबंदी की जा रही थी और नदी के किनारे की तलाशी ली जा रही थी तभी नक्सलियों ने सी-60 कमांडो पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
सुरक्षा बलों ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई करते हुए लगभग दो घंटे तक रुक-रुक कर फायरिंग की। सुरक्षा बलों द्वारा इलाके की तलाशी में चार नक्सलियों के शव, एक सेल्फ लोडिंग राइफल, दो 303 राइफल बरामद हुई। इसके अलावा मौके से वॉकी-टॉकी, कैंपिंग सामग्री, नक्सली साहित्य आदि जब्त किए गए हैं।