9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा पर मारे गए 4 नक्सली, 14 महीने में 400 से ज्यादा नक्सली ढेर! देखें मुठभेड़ की तारीखें

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को जड़ से खत्म करने का ऑपरेशन जारी है। इस बीच आज एक और बड़ी सफलता जवानों को मिली है। इस बार जवानों ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया है।

2 min read
Google source verification
CG Naxal Operation (Photo- Patrika )

CG Naxal Operation (Photo- Patrika )

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को जड़ से खत्म करने का ऑपरेशन जारी है। इस बीच आज एक और बड़ी सफलता जवानों को मिली है। इस बार जवानों ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सी 60 कमांडो ने 4 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों ने चारों नक्सलियों के शव सहित हथियार को बरामद कर लिया है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। इसकी पुष्टि डीआईजी अंकित गोयल ने की है।

शव के साथ हथियार बरामद

मिली जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ कवांडे और नेलगुंडा इलाके में हो रही है। शुक्रवार की सुबह गुंडा इलाके में नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। लगभग 2 घंटे से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है। इसी बीच जवानों ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया। जवानों ने शव, एक सेल्फ लोडिंग राइफल, एक 303 राइफल और एक भरमार बंदूक बरामद की गई। इसके अलावा मौके से वॉकी-टॉकी और नक्सली साहित्य बरामद किया गया।

यह भी पढ़े: बसवराजु समेत 27 खूंखार नक्सलियों को मारने के बाद खूब नाचे जवान, फोड़े पटाखे, देखें Video

सुकमा में एक नक्सली ढेर

वहीं सुकमा में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक नक्सली ढेर हो गया। सुकमा पुलिस ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। मामला किस्टाराम थाना क्षेत्र का है।

देखें 2025 की नक्सली घटनाएं

21 मई – नारायणपुर में 27 नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी बसवा राजू भी मारा गया।
14 मई – कुर्रेगुट्टा पहाड़ पर चला देश का सबसे बड़ा ऑपरेशन, 31 नक्सली ढेर।
10 फरवरी – बीजापुर 31 नक्सली ढेर, इनमें 11 महिलाएं और 20 पुरुष शामिल
2 फरवरी- बीजापुर के गंगालूर में मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर
20-21 जनवरी- गरियाबंद जिले में मुठभेड़, 16 नक्सलियों के शव बरामद
16 जनवरी- छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर, कांकेर पुजारी गांव में 18 नक्सली ढेर
12 जनवरी- बीजापुर के मद्देड़ इलाके में मुठभेड़, 2 महिला नक्सली समेत 5 नक्सली ढेर
9 जनवरी- सुकमा-बीजापुर बॉर्डर में 3 नक्सली ढेर
6 जनवरी – IED ब्लास्ट की चपेट में जवानों की गाड़ी आई, 8 जवान शहीद, एक ड्राइवर की भी मौत
4 जनवरी- अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़, एक महिला नक्सली समेत 5 नक्सली ढेर, एक DRG जवान शहीद

देखिए 2024 के बड़े नक्सल ऑपरेशन

12 दिसंबर 2024- अबूझमाड़, नारायणपुर, 7 नक्सली ढेर
22 नवंबर 2024- भेज्जी, कोंटा, 10 नक्सली ढेर
4 अक्टूबर 2024- थुलथुली, दंतेवाड़ा, 38 नक्सली ढेर
3 सितंबर 2024- पुरंगेल, दंतेवाड़ा, 9 नक्सली ढेर
15 जून 2024- अबूझमाड़, नारायणपुर, 8 नक्सली ढेर
23-24 मई 2024- अबूझमाड़, 8 नक्सली ढेर
10 मई 2024- पीडिया, बीजापुर, 12 नक्सली ढेर
30 अप्रैल 2024- टेकमेटा, नारायणपुर, 10 नक्सली ढेर
16 अप्रैल 2024- छोटे बेठिया, कांकेर, 29 नक्सली ढेर
2 अप्रैल 2024- नेड्रा, बीजापुर, 13 नक्सली ढेर