Bijnor Accident: यूपी के बिजनौर में सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए।
Bijnor Accident News: बिजनौर में ट्रक व कार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार चारों दोस्त एक कार से पार्टी करने के लिए बिजनौर गए थे।
बता दें कि रात को वापस लौटते समय उनकी कार को एक बाइक सवार ने ओवरटेक किया। जिसको बचाने के चक्कर में कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर से कार पलट गई और पेड़ से जा टकराई। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में अजीम (22) पुत्र अकरम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य तीनों दोस्त घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और रो-रो कर बुरा हाल है।