बिजनोर

Bijnor Accident: बिजनौर में एम्बुलेंस और कार में हुई टक्कर, हादसे में 3 लोग घायल, मची चीख-पुकार

Bijnor Accident News: यूपी के बिजनौर में रविवार देर शाम को तेज रफ्तार अर्टिगा कार और एंबुलेंस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई।

less than 1 minute read
Sep 23, 2024
Bijnor Accident: बिजनौर में एम्बुलेंस और कार में हुई टक्कर।

Bijnor Accident News Today: बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र के धामपुर रोड पर रविवार देर शाम को तेज रफ्तार अर्टिगा कार और एंबुलेंस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिसमें एंबुलेंस चालक और अर्टिगा कार में सवार दो लोग शामिल हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत दूसरी एंबुलेंस बुलाकर बीमार मरीज को ऋषिकेश एम्स के लिए रवाना किया।

पीलीभीत जिले का रहने वाला मनजीत मंडल बीमारी से पीड़ित था। उसे एंबुलेंस से उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स ले जाया जा रहा था। जैसे ही एंबुलेंस बिजनौर के नगीना इलाके के धामपुर रोड पर गोयल हॉस्पिटल के पास पहुंची, सामने से आ रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसे की जानकारी मिलते ही नगीना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए भेजा। साथ ही सड़क पर जाम को हटवाते हुए यातायात सुचारू कराया। एंबुलेंस में मौजूद बीमार मनजीत मंडल को दूसरी एंबुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश के लिए रवाना किया गया।

Also Read
View All

अगली खबर