UP News: यूपी के बिजनौर में गिरफ्तारी नोटिस देने गई पुलिस टीम पर लाठी-डंडों और फरसे से हमला कर दिया गया। इस हमले में हेड कांस्टेबल घायल हो गए।
UP News Today In Hindi: बिजनौर जिले के दियावली खालसा गांव में पुलिस टीम पर उस वक्त हमला कर दिया गया जब वे एक आरोपी को गिरफ्तारी नोटिस देने पहुंचे थे। इस हमले में हेड कांस्टेबल हरिओम घायल हो गए।
दियावली खालसा गांव निवासी धर्मवीर पर एससी/एसटी एक्ट और मारपीट का मामला दर्ज है, जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीप कुमार पंत द्वारा की जा रही है। शनिवार रात को एसआई सोनू कुमार, एसआई चुन्नीलाल कटारिया, हेड कांस्टेबल हरिओम और सिपाही दीपेश, गौरव व अनुज धर्मवीर के घर गिरफ्तारी नोटिस देने पहुंचे थे।
एसआई सोनू कुमार के अनुसार, आरोपी धर्मवीर पुलिस को घर के बाहर मिल गया। नोटिस दिखाए जाने पर उसने उसे फाड़ दिया और पुलिस से नोकझोंक करने लगा। इसी दौरान धर्मवीर के परिजन भी वहां पहुंच गए और लाठी, डंडे, फरसा, ईंट और लोहे की रॉड से पुलिस पर हमला कर दिया।
हमले में हेड कांस्टेबल हरिओम गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य पुलिसकर्मियों ने भागकर किसी तरह जान बचाई। घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ दीप कुमार पंत ने जानकारी दी कि एसआई सोनू कुमार की तहरीर पर धर्मवीर, अनीस, राजू, विक्रम, सुभाष और महिला हंसो के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राजू और महिला हंसो को गिरफ्तार कर लिया है।