बिजनोर

बरात लेकर आए तो वापस जाएगी दूल्हे की लाश, घर के बाहर धमकी भरा पत्र फेंका; दहशत में है पूरा परिवार

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक दूल्हे के घर के बाहर शादी से ठीक पहले धमकी भरा पत्र फेंका गया, जिसमें बरात लेकर जाने पर दूल्हे को गोली मारने की चेतावनी लिखी थी।

less than 1 minute read
Dec 11, 2025
बरात लेकर आए तो वापस जाएगी दूल्हे की लाश | Image Source - Pinterest

Groom threat letter wedding Bijnor: यूपी के बिजनौर के ढेला अहीर गांव में एक शादी से पहले हड़कंप मच गया, जब दूल्हे के घर के बाहर एक धमकी भरा पत्र मिला। इस पत्र में बेहद खतरनाक शब्द लिखे थे- “बरात लेकर आए तो वापस दूल्हे की लाश जाएगी”। इस धमकी ने परिवार को अंदर तक हिला दिया और घर में दहशत का माहौल बन गया। दूल्हे के पिता नरेश कुमार ने तुरंत पुलिस से शिकायत की।

नरेश कुमार के पुत्र भोलू कुमार की शादी रुड़की निवासी युवती से तय हुई थी। बरात रवाना होने से कुछ घंटे पहले ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर के दरवाजे पर यह चौंकाने वाला पत्र डाल दिया। जैसे ही परिवार के लोगों ने पत्र पढ़ा, सभी में डर फैल गया। चिंता इस बात की भी थी कि कहीं शादी समारोह में कोई अप्रिय घटना न घट जाए।

ये भी पढ़ें

गन्ने के खेत में रंगे हाथों पकड़ा प्रेमी जोड़ा: पत्नी ने कर दी पति की चप्पल से धुनाई, गांव में मचा हड़कंप

पुलिस अलर्ट, दो जवान तैनात

शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो पुलिसकर्मियों को गांव में तैनात किया गया ताकि बरात बिना किसी खतरे के रवाना हो सके। बुधवार को भोलू की बरात पुलिस की निगरानी में निकली, लेकिन परिवार का डर कम नहीं हुआ।

एसओ विकास कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उस शख्स की तलाश जारी है जिसने यह धमकी भरा पत्र डाला। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित को पकड़ लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा होगा।

Also Read
View All
दिल दहला देने वाली वारदात: भाभी से विवाद के बाद चाचा बना हैवान, 3 साल की भतीजी की हत्या, भतीजे को छत से फेंका

“भाभी से नाराज देवर की दरिंदगी: मासूम भतीजे को दूसरी मंजिल से नीचे फेंका, 5 साल की भतीजी का गला रेतकर हत्या

पांच साल पुराने मर्डर में कोर्ट का बड़ा फैसला: दो सगे भाइयों समेत 6 दोषियों को उम्रकैद, परिवार बोला- अब मिला इंसाफ

‘मेरे साथ 3 साल से रिलेशनशिप में और कर रहा है शादी…मैं ये होने नहीं दूंगी,’ प्रेमिका ने जमकर काटा हंगामा

हंसता-खेलता परिवार चंद मिनटों में बिखरा… घरेलू झगड़े से टूटे पिता ने अपने ही बच्चों की जान लेकर खुद भी दुनिया छोड़ी

अगली खबर