बिजनोर

Bijnor Accident: बिजनौर में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक मैकेनिक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Bijnor Accident: यूपी के बिजनौर जिले में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Jul 01, 2025
Bijnor Accident: बिजनौर में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक मैकेनिक की मौत | AI Generated Image

Bike mechanic dies in tractor collision in bijnor: बिजनौर के जलीलपुर इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

धिमरपुरा से लौटते समय हुआ हादसा

मृतक चरण सिंह (32) गांव चहला, थाना शिवाला कला के निवासी थे। हादसा तब हुआ जब वे धिमरपुरा गांव में दावत से लौटते समय दतियाना रोड पर पहुंचे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

ससुराल में रह रहे थे, तीन बच्चों के पिता

चरण सिंह पिछले कई वर्षों से अपनी ससुराल चांदपुर में रह रहे थे। उनकी शादी को लगभग 10 साल हो चुके थे और वे तीन बच्चों अंशु, यश और भानु के पिता थे। पेशे से वे बाइक मिस्त्री का काम करते थे।

परिवार में मचा कोहराम

अचानक हुई इस दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। बच्चों और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर है।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Also Read
View All

अगली खबर